जब से सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सजा सुनाई गई है तभी से अचानक आसाराम का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है. सलमान को जोधपुर की उसी जेल में रखा गया है जहां रेप केस में आसाराम सजा काट रहे हैं. इसी वजह से आसाराम के पड़ोसी बने सलमान पर सोशल मीडिया में खूब जोक्स बनाए जा रहे हैं.
कोर्ट रूम में बेहोश हुईं सलमान की बहन अलवीरा, शेरा ने सहारा देकर निकाला बाहर
सोशल मीडिया पर आसाराम का सलमान के साथ नाम जोड़कर खूब जोक्स, वीडियोज और मीम्स शेयर की जा रही हैं. फिलहाल सलमान के केस में बेल की सुनवाई जारी है, इस बात पर भी सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली जा रही है. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आसाराम का सलमान की बेल प्रक्रिया को लेकर फनी रिएक्शन है. वीडियो में आसाराम को अल्ताफ राजा के गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे...' पर झूमते हुए दिखाया गया है.
जेल में सलमान के पड़ोसी हैं आसाराम, ऐसे उड़ रहा है मजाक
देखें ये वीडियो:
Salman Khan's Bail Plea Hearing Begins In #Jodhpur Court. Meanwhile Asaram Bapu Bidding Adieu To #SalmanKhan. 🤪😇#BlackBuckPoachingCasepic.twitter.com/bKneKaFjqV
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) April 7, 2018
इस वीडियो के अलावा कई मीम्स और पोस्ट में भी काला हिरण शिकार मामले में सलमान पर आए फैसले को लेकर ट्रोलिंग की जा रही है:
After spending 5 years with Asaram Bapu in Jail. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/myqm0iUxM1
— Akshay (@AkshayKatariyaa) April 5, 2018
Court:-Salman and Asaram Bapu will be in the Same Jail
Salman Khan:- pic.twitter.com/GtzAECnC0E
— Abhinav (@abhinavdosi) April 5, 2018