scorecardresearch
 

सलमान की इस फिल्म ने चीन में 6 दिन में कमाए 90 करोड़ रुपए

सलमान खान की फिल्में भी चीन में आमिर खान की तरह ही लोकप्रिय हैं. उनकी एक फिल्म हफ्तेभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्में भी चीन में आमिर खान की तरह ही लोकप्रिय हैं. उनकी एक फिल्म हफ्तेभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है.

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' चीन में रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने छह दिन में 91 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने सोमवार को 17.5 लाख डॉलर, मंगलवार 18.3 लाख डॉलर और बुधवार को 19.2 लाख डॉलर की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 1.40 करोड़ डॉलर यानी 91 करोड़ रुपए की कमाई की.

5 साल बाद सलमान-कटरीना की वापसी, 5 वजहों से जरूर देखें टाइगर जिंदा है

 सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' चीन में 'लिटिल लॉलिता मंकी गॉड अंकल' नाम से रिलीज हुई है. ये 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. सलमान की इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे. बजरंगी भाईजान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

Advertisement

 हालांकि, चीन के मामले में आमिर खान सलमान से ज़्यादा लकी रहे हैं, जिनकी तीनों फिल्मों पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस से काफी कमाई की है.

Advertisement
Advertisement