बिग बॉस के घर में जिस बात का अंदाजा जताया जा रहा था, वही हुआ. आखिरकार, वीकेंड का वार में बंदगी कालरा को घर से बाहर होना पड़ा. जबकि उनके साथी पुनीश शर्मा और लव त्यागी सुरक्षित रहे.
बिग बॉस के घर से बाहर जाने के लिए जब सलमान ने बंदगी के नाम की घोषणा की तो पुनीश इमोशनल हो गए. आखिरकार लव कपल की इस जोड़ी को भी बेनाफ्शा और प्रियांक की तरह अलग होना पड़ा.
सलमान की नजर में ये बिग बॉस के सबसे बड़े विलेन, हो सकते हैं बाहर
Puneesh Sharma gives an emotional goodbye to Bandgi Kalra. Will you miss her presence on the show? #WeekendKaVaar
— COLORS (@ColorsTV) December 3, 2017
बिग बॉस ने बंदगी कालरा को घर से बाहर कर दिया है. जब बंदगी घर से बाहर जाने का फैसला सुनाया गया, पुनीश का रो-रो कर बुरा हाल था. इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नामित हुए थे. बंदगी और पुनीश के अलावा तीसरा नाम लव त्यागी का था.
Bigg Boss: सलमान का लाई डिटेक्टर टेस्ट, कटरीना ने पूछे सवाल
बिग बॉस ने पुनीश और बंदगी को एक साथ बैठाकर पूछा कि आप में से किसी एक को घर से बाहर जाना है. उन्होंने कहा, आपमें से कौन घर से बाहर जाना चाहता है? पुनीश और बंदगी ने एक-दूसरे के लिए घर से बाहर जाने की बात कही. हालांकि सलमान ने कहा, बंदगी को घर से बाहर जाना होगा.
बंदगी के साथी पुनीश ने सलमान का फैसला सुनने के बाद कहा , मुझे भी घर से बाहर भेज दीजिए. मैं अकेले नहीं रह पाऊंगा. सलमान ने कहा, पुनीश मजबूत बनो और गेम खेलो. बंदगी को इसलिए जाना पड़ा क्योंकि उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं.
बाहर जाने से पहले बंदगी ने पुनीश को गले लगाया. कहा, पुनीश वादा करो तुम हमारे लिए जीतकर वापस आओगे. सलमान से बातचीत और बंदगी के बाहर जाने के बाद पुनीश दूसरे कंटेस्टेंट के बीच पहुंचे. इस दौरान वो काफी दुखी थे और रो रहे थे. विकास ने उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाया. आकाश ने कहा, मजबूत बन भाई. किसी को नहीं छोड़ना है. पुनीश ने कहा, अब किसी को नहीं छोड़ूंगा. एक एक कर सबको देखूँगा.