scorecardresearch
 

एक बार फिर दिखी सलमान की दरियादिली, कैमरामैन की मदद के लिए आए आगे

सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं. एक बार फिर सलमान ने बीमारी से जूझ रहे एक कैमरामैन की मदद की है.

Advertisement
X
अभिनेता सलमान खान
अभिनेता सलमान खान

Advertisement

फिल्म अभिनेता सलमान खान अपनी दिलदारी के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर सलमान ने यह साबित कर दिया है कि उनका दिल कितना बड़ा है और किस तरह लोगों की मदद करने के लिये हमेशा आगे रहते हैं.

दरअसल सलमान खान और बीइंग ह्यूमन फांउडेशन ने मीडिया हाउस में काम करनेवाले कैमरामैन हरीश सिंह नेगी की मदद की है. बता दें कि हरीश सिंह नेगी का ब्रेन हैमरेज हो गया था. उसके बाद से ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान अधिक पैसों की जरुरत पड़ी और ऐसे में सलमान खान के बीइंग ह्यूमन को अप्रोच किया गया, जहां से हरीश सिंह नेगी को 1 लाख रुपये मदद के तौर पर मिलें.

हरीश सिंह नेगी का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और ऐसे में इलाज के लिए 1 लाख रुपये देकर सलमान खान और बीइंग ह्यूमन फांउडेशन ने ये साबित कर दिया कि वो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सलमान आजकल अपने 'दबंग' वर्ल्ड टूर को लेकर काफी व्यस्त हैं. ईद में सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' भी रिलीज होने वाली है. उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है.

Advertisement
Advertisement