scorecardresearch
 

भारत का नया पोस्टर: नेवी लुक में सलमान खान, कटरीना कैफ भी आईं नजर

सलमान खान-कटरीना कैफ की फ‍िल्म भारत का एक और नया पोस्टर र‍िलीज हो गया है. पोस्टर में सलमान खान नेवी ऑफ‍िसर के लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म भारत का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म भारत का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement

सलमान खान-कटरीना कैफ की फ‍िल्म भारत का एक और नया पोस्टर र‍िलीज हो गया है. पोस्टर में सलमान खान नेवी ऑफ‍िसर के लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. सलमान खान ने नए पोस्टर को शेयर करते हुए ल‍िखा है, "मेरी मिट्टी, मेरा देश, भारत को सलाम."

सलमान खान ने नए पोस्टर को सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है. पोस्टर में सलमान खान का नेवी ऑफ‍िसर लुक फिल्म की कहानी की कड़‍ियां खोलता नजर आ रहा है. पोस्ट में ल‍िखा है 1975. पोस्टर में समंदर के साथ एक श‍िप भी नजर आ रही है. इसनए पोस्टर के अलावा फिल्म के तीन पोस्टर पहले र‍िलीज हो चुके हैं. तीनों पोस्टर्स में सलमान खान का लुक और अन्य किरदारों को द‍िखाया गया है.

फिल्म भारत के पहले पोस्टर में सलमान खान के बूढ़े शख्स का किरदार र‍िवील किया गया था. इसके साथ ही फिल्म में जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिली थी. पोस्टर साझा करते हुए सलमान ने ल‍िखा था, "ज‍ितने सफेद बाल मेरी सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी ज‍िंदगी रही है." भारत के पहले पोस्टर में 2010 ल‍िखा था.

Advertisement

दूसरे पोस्टर में फिल्म भारत में सलमान खान का यंग लुक र‍िवील किया गया था. इस पोस्टर में ल‍िखा था, "जवानी हमारी जानेमन थी. भारत की जवानी." पोस्टर में सलमान खान को किसी रॉकस्टार लुक में द‍िखाया गया. यह साल 1964 का लुक है. सर्कस के बैकग्राउंड के साथ पोस्टर के नीचे मौत का एक कुंआ द‍िख रहा है. इस पोस्टर के साथ दिशा पाटनी का किरदार भी र‍िवील कर द‍िया गया.

तीसरे पोस्टर में सलमान खान ने कटरीना कैफ के लुक को र‍िलीज किया था. कटरीना पोस्टर में फॉर्मल लुक के साथ कर्ली हेयर में नजर आ रही हैं. पोस्टर में 1970 ल‍िखा था. पोस्टर में कटरीना की इमेज देखकर ये अंदाज लगाया जा सकता है कि उनका रोल फिल्म में दमदार है.

फिल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है. फिल्म को 5 जून यानी ईद के मौके पर र‍िलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement