बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. अब फैन्स को इंतजार है फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का. लेकिन रिलीज से पहले बता दें कि फिल्म भारत में दिखाए गए सर्कस वाले सीन के जरिए निर्देशक अली अब्बास जफर ने राज कपूर साहब को ट्रिब्यूट दिया है.
सलमान खान की भारत में सर्कस के सीन 1970 में धर्मेंद्र की एक फिल्म की तरह क्रमबद्ध किए गए हैं. फिल्म में सलमान खान एक स्टंटमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के जरिए राज कपूर साहब की फिल्म मेरा नाम जोकर को ट्रिब्यूट दे रहे अली अब्बास जफर ने कहा, "हमारे सर्कस सीक्वेंस राज साहब की फिल्म मेरा नाम जोकर से प्रेरित हैं. हमारे सर्कस की टोली भी इंटरनेशनल है जैसी उनके सर्कस में थी."
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 1970 में रिलीज हुई मेरा नाम जोकर का हिस्सा थे. सलमान के साथ उनके लगाव के बारे में उन्होंने कहा, "सलमान मेरे तीसरे बेटे की तरह है. उसने न सिर्फ मुझे बल्कि मेरे पूरे परिवार को हमेशा बहुत प्यार किया है. मुझे सलमान से बहुत लगाव है. मुझे बहुत हैरत नहीं है अगर उसने अपना किरदार मुझ पर गढ़ा है. वो हमेशा कहता है कि मैं उसका रोल मॉडल हूं, बहुत अच्छा इंसान है."
View this post on Instagram
सलमान खान धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं और इस तरह से वह ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अपने आइडल को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में कटरीना कैफ लीडिंग लेडी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह रोल पहले प्रियंका चोपड़ा के पास था. हालांकि उन्होंने शूटिंग शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले फिल्म से बैकआउट कर लिया जिसके बाद यह किरदार कटरीना को देना पड़ा.