scorecardresearch
 

6 पैक्स पर सलमान बोले- ''मेरे एब्स इतने बड़े, लगता है जैसे पेट हो''

सलमान खान फिटनेस का काफी खयाल रखते हैं. वे इन दिनों भारत फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि उन्हें उनके एब्स कैसे लगते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान जितनी मेहनत भारत फिल्म के लिए कर रहे हैं उतनी मेहनत शायद ही उन्होंने किसी फिल्म के लिए की हो. लंबे वक्त तक फिल्म की शूटिंग करने के बाद वे काफी गर्मजोशी के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान वे फिल्म से इतर अन्य चीजों पर भी बातें कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपनी सिक्स पैक्स एब्स के बारे में बात की.

सलमान खान ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि- मेरे एब्स इतने बड़े हैं कि जब मैं शॉर्ट्स पहनता हूं तो लगता है कि थोड़ा सा स्टोमक है. पर ऐसा हमेशा से रहा है. मैं इसे ऐसे ही रखता हूं. जहां 4 पैक गया, मेरे लिए बहुत बुरा हो जाता है. फ्लैट स्टमक हमेशा से मेरा बेंचमार्क रहा है. जैसा कि आपने सुल्तान में देखा होगा कि वो पेट फुलाया गया था. वहां पर आप ध्यान से देखेंगे तो मसेल्स भी दिखेंगी. भारी वजन कैरी करने के बाद उसे कम करना, शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर उनके ऊपर प्रेशर भी है. क्योंकि हर जगह लोग 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई के बारे में बात कर रहे हैं. इस पर सलमान बोले- अगर लोग ऐसा एक्सपेक्ट कर रहे हैं तो फिर उन्हें जाकर फिल्म देखनी होगी. ऐसे मत देखिएगा कि टीवी पर आएगी, डिजिटल पर आएगी या प्रिंट कॉपी आएगी तो देख लेंगी. जाकर थियेटर में देखना होगा. तो वो नंबर आएंगे. 340 क्या, 640 भी आएंगे. इसके लिए फिल्म को थियेटर में जाकर देखना जरूरी है.

फिल्म की बात करें तो भारत 5 जून तो ईद के स्पेशल मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement