बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना पाना सबके बस की बात नहीं है. मगर कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री में लंबे वक्त से सक्रिय हैं और उनका स्टारडम भी लंबे वक्त से कायम है. अमिताभ, शाहरुख, सलमान, आमिर और अक्षय कुमार इस लिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका स्टारडम आने वाले सालों में ऐसा नहीं रहेगा. मगर वो इसके लिए पहले से तैयार हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान जब यही सवाल सलमान से पूछा गया तो उनका जवाब बेहद रोचक था.
सलमान से पूछा गया कि क्या वे उस समय के लिए तैयार हैं जब उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस करना बंद कर देंगी. जवाब में सलमान ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपने स्टारडम को अभी कम से कम 30 से 35 सालों के लिए बनाए रख सकते हैं.
View this post on Instagram
You only Fight with the people you Love! #HAHK #SalmanKhan #MadhuriDixit #friendship #love
जब उनसे नई जनरेशन की ऑडिएंस के बारे में पूछा गया जो स्टारडम की तुलना में अच्छा कंटेंट पसंद करती है तो इस पर सलमान ने कहा- स्टारडम तो एक दिन जाना ही है. काफी लंबे समय तक इसे बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है. मेरे खयाल से शाहरुख, आमिर, अक्षय और मैं ही इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जो काफी लंबे समय तक इसे बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. हम आगे भी ये कोशिश करेंगे कि इस स्टारडम को हम आनेवाले कुछ और सालों तक बरकरार रखें.
सलमान ने आगे कहा कि वे कुछ ऐसे सुपरस्टार्स को जानते हैं जिनका बाद में कलेक्शन 8 से 10 पर्सेंट ही आता है. हमारे साथ भी ऐसा होने वाला है. मगर मुझे लगता है कि ऐसा अभी शुरू नहीं हुआ है.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. खूब जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन चल रहा है.