scorecardresearch
 

भारत: पहली बार बिल्कुल अलग किरदार में सलमान खान, लोग बोले- फाड़ दिया भाईजान

Bharat Teaser Social Media Reaction सलमान  खान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म को सोशल मीडिया पर भारत के टीजर को हाथोहाथ लिया जा रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. पहली बार सलमान खान एकदम अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. टीजर में सलमान अलग-अलग लुक्स में दिख रहे हैं. भारत की अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार भी कर रहे हैं. मूवी का टीजर आते ही वायरल हो गया है. इसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

फैंस ने सलमान की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. लिखा गया- "इसको बोलते हैं तूफान, एक और ब्लॉकबस्टर रास्ते में हैं." एक दूसरे फैन ने लिखा, "सलमान भाई ने फाड़ दिया. अबकी बार 500 करोड़ के पार, टीजर बहुत भव्य है, बिल्कुल ब्लॉकबस्टर है, लवली टीजर,  सलमान की आवाज बहुत की शानदार है."

Advertisement

फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी हैं. बताया जा रहा है इसमें वरुण धवन का कैमियो भी है. पहले इसमें प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. पर किन्हीं वजहों से उन्होंने प्रोजेक्ट को ऐन मौके पर ही छोड़ दिया. उनके जाने के बाद मूवी में कटरीना की एंट्री हुई. भारत को इसी साल ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. 

आइए देखते हैं कि सलमान की फिल्म के टीजर को लेकर सोशल मीडिया में क्या क्या लिखा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement