scorecardresearch
 

Bigg Boss 12:हिना खान भी रहेंगी घर में, इस वजह से परफॉर्म से इंकार

बिग बॉस के 12 सीजन के लिए अब चंद घंटे रह गए हैं. जानिए लेटेस्‍ट अपडेट.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

Bigg Boss 12 Live Update: बिग बॉस के 12 सीजन के लिए इंतजार आज खत्म हो जाएगा. रात 9 बजे इसका भव्य आगाज होगा. एक बार फिर Salman Khan इसे होस्ट करने जा रहे हैं.

बिग बॉस के इस सीजन में जहां दर्शक नए कंटेस्‍टेंट से रूबरू होंगे. वहीं पिछले सीजन्‍स के कुछ कंटेस्‍टेंट भी नजर आने वाले हैं. बिग बॉस 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे और सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर शुरुआती एपिसोड में घर में दि‍खेंगे. वहीं हिना खान भी शुरुआती कुछ एपिसोड्स में घर में रहेंगी. हिना ने बताया कि वे अपनी रिहर्सल नहीं कर पाई हैं, इसलिए प्रीमियर के दौरान डांस परफार्म नहीं करेंगी. उन्‍होंने अपना वीडियो जारी किया है.

फिलहाल जिन कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं, उनमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोडे, अनूपजलोटा, श्रीसंत, जसलीन मठरू, सुरभि राणा-कीर्ति वर्मा, रोशमी बनिक और मितल जोशी, दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल, सभा खान आर सोमी खान, रोमिल चौधरी- निर्मल सिंह शामिल थे.

Advertisement

बि‍ग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट की एंट्री का वीडियो जारी हुआ है. इसमें सुरभि राणा कीर्ति वर्मा, रोशमी बनिक और मितल जोशी शामिल हैं. वीडियो में इस बार भाग लेने वाली एक विचित्र जोड़ी की कहानी बताई गई है.  कोलकाता की मेकअप आर्टिस्ट मित्तल जोशी और बिजनेस करने वाली रोशमी बानिक की कहानी है. दोनों दुश्मन के तौर पर बिग बॉस में एंट्री कर रही हैं. दोनों कभी दोस्त थे पर गलतफहमी के चलते दोनों दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हो गए.

Advertisement
Advertisement