टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की टीवी पर जल्द ही धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. ऑडियंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. इस बार का बिग बॉस पहले सीजन्स से ज्यादा ग्रैंड होने की उम्मीदें जताईं जा रही हैं, क्योंकि इस बार शो में कई सारे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. कलर्स की तरफ से लगातार शो को लेकर नए खुलासे किए जा रहे हैं.
अब हाल ही में कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस को लेकर एक टेक्स्ट वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में लिखा हुआ है, 'कृप्या ध्यान दें, बिग बॉस करने वाले हैं एक बड़ी खबर का खुलासा, तो बने रहिए बिग बॉस के साथ.'
बता दें कि कलर्स ने इस टेक्स्ट वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'इंतजार की घड़ी का अब होगा अंत, बड़ी घोषणा के लिए बने रहिए बिग बॉस 13 के साथ.'
Intezaar ki ghadi ka ab hoga anth, stay tuned for #BiggBoss13 ka Bigg Announcement! @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/7x3IzhkeTc
— COLORS (@ColorsTV) September 14, 2019
कलर्स चैनल के इस ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान के शो बिग बॉस शो में आने वाले सेलेब्स या नए ट्विस्ट्स की घोषणा के साथ शो की तारीख का खुलासा भी हो सकता है. इसलिए ट्वीट में इंतजार की घड़ी खत्म होने की और इशारा किया गया है. उम्मीद है कि शो सितंबर के महीने में टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देगा.
शो में आने वाले सेलेब्स-
शो में शामिल होने वाले सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट की लिस्ट अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन कई सितारों का नाम चर्चा में बना हुआ है, इनमें चंकी पांडे, राजपाल यादव, करण पटेल, शिविन नारंग, करण वोहरा, टीना दत्ता, देबलीना, अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है.
कहां बना है शो का सेट-
इस बार बिग बॉस 13 का सेट मुंबई के फिल्म सिटी में ही बनाया गया है. हर बार शो लोनावाला में शूट होता रहा है. बता दें शो को टीआरपी चार्ट में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स ने नए प्लान बनाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो में इस बार सबसे मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.