सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस-11 एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर तमाम खबरें आ रही हैं. साथ ही बिग बॉस के पिछले सीजन के किस्से भी चर्चा में आने लगे हैं. बिग बॉस-8 का वह किस्सा कोई नहीं भूल सकता, जब गौतम गुलाटी की किसी बात से नाराज डायंड्रा सॉरेस ने सभी घरवालों के सामने उन्हें किस कर लिया था. दोनों का रोमांस इस हद तक बढ़ा कि डायंड्रा के प्रेगनेंट होने तक की खबरें आईं. कहा गया कि डायंड्रा प्रेगनेंसी टेस्ट कराने हॉस्पिटल गई थीं और रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. बाद में डायंड्रा ने इन खबरों को हास्यास्पद बताया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं किस से प्रेग्नेंट नहीं होती'.
Bigg Boss के घर गौतम-डियांड्रा के अफेयर से परेशान हुईं सोनाली
दरअसल, गौतम ने डायंड्रा को उनसे दूरी बनाए रखने के लिए कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि 'बिग बॉस' चाहते हैं कि वह डायंड्रा से दूर रहें, जो कि झूठ था. जब डायंड्रा को पता चला कि गौतम झूठ बोल रहे हैं तो इस बात से नाराज डायंड्रा रातभर रोती रही थीं. लेकिन अगले दिन करिश्मा ने जब डायंड्रा से उनके रोने की वजह पूछीं तो डायंड्रा गौतम पर नाराज हो गई थीं और वे अचानक लिविंग रूम में बैठे गौतम को घसीटकर बाथरूम में ले गईं और उन्हें किस कर लिया. घर के सभी सदस्य डायंड्रा की इस हरकत को देखकर हैरान रह गए थे. हालांकि इस किस सीन को एडिट करके दिखाया गया था. यह कभी दर्शकों के सामने नहीं आया.
हसीना के दामाद से लेकर सपना चौधरी तक, ये हैं Bigg Boss के पहले 4 पड़ोसी
बिग बॉस-8 में डिआंड्रा ने सिर मुंडवाने की वजह से भी दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था. वे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में भी काम कर चुकी हैं. वे मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी होस्ट हैं. बिग बॉस के आठवें सीजन के विजेता गौतम गुलाटी ही थे.