scorecardresearch
 

TRP में रिकॉर्ड, फिर भी इस 1 वजह से होगी Bigg Boss 13 की बदनामी

टीआरपी में इतिहास रचने के बाद भी क्यों Bigg Boss 13 की आलोचना की जाएगी? क्यों सलमान खान के सबसे सुपरहिट सीजन को एक वजह से मुंह की खानी पड़ेगी? चलिए जानते हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 सलमान खान
Bigg Boss 13 सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 रियलिटी शो का सबसे धमाकेदार सीजन रहा है. इस बार सलमान खान के शो में टीआरपी रेटिंग्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. सलमान खान के शो ने सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. लेकिन सुपरहिट हुए इस सीजन को एक जगह मुंह की खानी पड़ी है. एक खास वजह से सीजन 13 की हमेशा बदनामी होगी. सक्सेस के बीच का एक दूसरा पहलू भी है जो बिग बॉस 13 के लिए काले धब्बे की तरह है.

किस 1 वजह से कारण होगी सीजन 13 की बदनामी?

सीजन 13 में टास्क रद्द होने की प्रक्रिया ने इतिहास रचा है. बिग बॉस 11 में टास्क सबसे बेहतरीन तरीके से किए गए थे. सीजन 12 में टास्क के दौरान वो जोश-जज्बा देखने को नहीं मिला और कई टास्क रद्द हुए. लेकिन सीजन 13 ने तो इतिहास ही बना दिया. इस बार अनेकों टास्क रद्द हुए. हालांकि कंटेस्टेंट्स में टास्क को करने का जज्बा और शिद्दत दोनों मौजूद था. लेकिन इसके बावजूद टास्क रद्द हुए. चलिए जानते हैं क्या रही इसकी वजह?

Advertisement

क्या है टास्क रद्द होने की वजह?

बिग बॉस 13 में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटिशन हुआ. अक्सर ये देखने को मिला कि खिलाड़ियों ने खुद के जीतने से ज्यादा दूसरी टीम को ना जीतने देने की कोशिश की. जब एक टीम को लगा कि उनका जीतना मुश्किल है तो वे सामने वाले को हराने के लिए टास्क रद्द करने का प्लान बनाते. शुरुआत में ऐसा कई बार दिखा जब टास्क के आते ही घरवाले उसे रद्द करने की स्ट्रैटिजी बनाते. घर में एग्रेशन, हिंसा, सहमति ना हो पाने और बायस्ड कैप्टेंसी की वजह से कई टास्क रद्द हुए.

View this post on Instagram

#BiggBoss13 ke tedhe season mein bani ek tedhi parampara - Task raddh karne ki! Dekhiye aaj ke task ka result raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

टिकट टू फिनाले टास्क भी किया रद्द

पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह पर सबसे ज्यादा टास्क रद्द कराने के आरोप हैं. हैरानी वाली बात है कि इस सीजन में टिकट टू फिनाले टास्क भी हिमांशी खुराना के बेहोश होने की वजह से रद्द हुआ. सलमान खान और बिग बॉस ने कई बार घरवालों को टास्क रद्द करने की आदत पर फटकार भी लगाई. लेकिन घरवालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

Advertisement

सीजन 13 की हाई टीआरपी और भी बुलंदियों पर होती अगर शो को और एंटरटेनिंग बनाने वाले टास्क रद्द ना होते. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. खैर, जब भी सीजन 13 के इतिहास रचने की बात होगी, टास्क रद्द होने की वजह से शो की बदनामी भी जरूर होगी.

Advertisement
Advertisement