scorecardresearch
 

सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से 'टाइगर' ने की रिकॉर्ड कमाई

पांचवे दिन इंतजार है टाइगर जिंदा है के नए रिकॉर्ड का. क्यों बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड धवस्त करती नजर आ रही है आइए जानें:

Advertisement
X
सलमान और कटरीना
सलमान और कटरीना

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर सलमाल खान की फिल्म टाइगर जिंदा है कामयाबी का नया इतिहास रचती नजर आ रही है. चार दिन के अंदर ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही. इस फिल्म से एक बार फिर ये साबि‍त हो गया कि सलमान ही क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार हैं. ईद स्पेशल फिल्मों के बाद क्रिसमस पर भी भाईजान का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. 

3 दिन में 115 करोड़, Tiger...बनी साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर

सोमवर तक सलमान की टाइगर जिंदा है ने 151 करोड़ से की कमाई कर ली है. अनुमान है कि पांचवें दिन भी करीब 35 करोड़ कमाई हो जाएगी. अगर ऐसा होता है तो फिल्म की पांच दिन की कमाई 186.47 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

क्यों भाईजान की ये फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींचने में कामयाब रही. आइए जानते हैं टाइगर जिंदा है के हिट होने की 5 खास वजहें:

Advertisement

जब से टाइगर जिंदा है रिलीज हुई फैन्स अपने भाईजान की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे यहां तक कि फैन्स सलमान को इस प्लेनट का सबसे बड़ा स्टार बता रहे हैं.

सलमान खान के करियर का टर्निंग प्वॉइंट है 'टाइगर जिंदा है'

#1. खुद सलमान एक ब्रांड हैं

इंडस्ट्री में 29 साल काम कर चुके सलमान खान बॉलीवुड का बड़ा ब्रांड हैं. बैक टू बैक कई हिट फिल्में देने वाले इस स्टार की फिल्मों से ज्यादा फैन्स इनके एटिट्यूड के कायल हैं. इसका सबूत इसी साल ट्यूबलाइट जैसी कमजोर फिल्म है. सलमान की सबसे खराब फिल्म करार दी गई ट्यूबलाइट ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली. शानदार ओपनिंग कलेक्शन निकला. फिल्म ने करीब 121 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि फिल्म लागत वसूल करने में नाकामयाब साबित हुई.

#2. स्पाई थ्रि‍लर का क्रेज

बॉलीवुड में शायद ही किसी और जॉनर को लेकर इतना क्रेज देखने को मिला हो जितना की स्पाई थ्रि‍लर फिल्मों के लिए देखा जाता है. चाहे बीते जामने की फिल्में हों या आज के जमाने की, अगर ठीक-ठाक स्पाई थ्रि‍लर फिल्म को बेह‍तरीन अंदाज में पर्दे पर उतारा जाए तो दर्शकों के थम्स अप मिलना तय है. जासूसी और ख़ास मिशन की कहानियां दर्शकों को भा रही हैं. टाइगर जिंदा है की कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचा.

Advertisement

#3. क्र‍िसमस वीकेंड

सलमान खान के लिए क्र‍िसमस रिलीज काफी लकी रही है. वैसे तो सलमान ईद रिलीज के लिए मशहूर हैं और आमिर खान क्रिसमस मंथ रिलीज के लिए लेकिन अब लग रहा है क्रिसमस मंथ रिलीज पर भी सलमाल का कब्जा हो चुका है. उनकी पिछली कई हिट फ़िल्में क्रिसमस पर रिलीज हुई हैं. टाइगर जिंदा है को क्रिसमस वीकेंड का भरपूर फायदा मिला. तीन दिन लंबा वीकेंड मिलना सोने पर सुहागा वाली बात हो गई है. सलमान की फिल्म ने अब तक सोमवार कलेक्शन के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. सोमवार को 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की.

#4. बड़ी सिंगल रिलीज

इस साल सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है कि बड़ी सक्सेस के पीछे फिल्म का सिंगल रिलीज होना भी है. 22 दिसंबर को सलमान की फिल्म के साथ किसी बड़े स्टार या बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

#5. सलमान ने भी माना-स्टारडम से ज्यादा फोकस कहानी पर

ट्यबलाइट को मिले क्रिटिक्स और दर्शकों के खराब रिव्यूज के चलते सलमान भी अब शायद ये बात जान गए हैं कि बॉलीवुड का नया स्टार कोई है तो वो है कंटेंट. शायद इसलिए सलमान ने इस बार ध्यान से स्क्र‍िप्ट और डायरेक्टर का चुनाव किया. डायरेक्टर अली अब्बास अपनी फिल्म की कहानी को रोमांच से बयां करने के लिए मशहूर हैं. उनकी सलमान के साथ पिछली फिल्म सुल्तान का निर्देशन भी इसी डायरेक्टर ने किया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में कामयाब हुई थी.

Advertisement
Advertisement