scorecardresearch
 

कौन है शेरा, जानें कैसे बन गया बॉलीवुड के 'दबंग' की परछाई...

सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर मुंबई के अंधेरी में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उसने मारपीट की और बंदूक दिखाकर धमकाया. जानें उसके बारे में ये खास बातें...

Advertisement
X
सलमान और शेरा
सलमान और शेरा

Advertisement

सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा हिरासत में है. उसके खिलाफ शि‍कायत दर्ज कराई गई है कि उसने बंदूक दिखाकर धमकाया. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि शेरा ने उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ी है.

बता दें कि पिछले 18 साल से गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान की हिफाजत कर रहे  हैं. इतना लंबा अर्सा साथ रहने के बाद वह सलमान के लिए एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं. सलमान उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं.

कहा जाता है सलमान की परछाई...
शेरा को सलमान की परछाई कहा जाता है. दरअसल, सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं. इसके लिए कई बार वह पांच-पांच किमी तक पैदल चलते हैं.

शेरा का सलमान के साथ इमोशनल बॉन्ड इतना है कि फिल्म 'बॉडीगार्ड' को सलमान ने शेरा को समर्पित किया था और इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में दोनों साथ डांस करते दिखे थे.

Advertisement

जीते हैं ये खिताब
बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके शेरा सलमान के साथ हर समय होते हैं. वहीं शेरा ने एक बार कहा था कि वह मरते दम तक सलमान खान के साथ रहेंगे.

शेरा खुद की सिक्युरिटी कंपनी है...
उनकी अपनी सिक्युरिटी कंपनी भी है, जिसका नाम उन्होंने अपने बेटे 'टाइगर' के नाम पर रखा है. यह कंपनी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है.बताया जाता है कि पिछले साल सलमान के कहने पर उन्होंने विजक्राफ्ट नाम की इवेंट कंपनी भी खोली है. कहा जाता है कि सलमान के बॉडीगार्ड बनने से पहले वे हॉलीवुड स्टार्स की सिक्युरिटी किया करते थे.

'सुल्तान' में जुड़ा शेरा का बेटा...
सलमान खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'सुल्तान' में शेरा के बेटे टाइगर ने काम किया है. वह फिल्म से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर इस फिल्म से जुड़े थे.


Advertisement
Advertisement