बॉलीवुड में हाल ही में बायोग्राफी लिखने का ट्रेंड जोरों से शुय हो गया है और इसमें हाल में पुराने जमाने की मशहूर अदाकारा आशा पारेख का नाम भी जुड़ गया है. उनकी बुक लॉन्च के मौके पर मौजूद रहे बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने कहा कि वह अपनी बायोग्राफी कभी नहीं लिखना चाहते.
बता दें कि सलमान आशा पारेख की बायोग्राफी की लॉन्चिंग के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने अपने इस राज का खुलासा किया कि क्यों वो अपनी बायोग्राफी नहीं लिखना चाहते. सलमान खान का कहना है कि मुझे लगता है कि अपने बारे में बायोग्राफी लिखना सबसे कठिन काम है. मैं अपनी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं कर सकता.
सलमान और कटरीना ने साथ उठाया ये कदम, क्या सुना आपने
सलमान ने आशा पारेख का धन्यवाद करते हुए कहा कि आशा आंटी बहुत-बहुत शुक्रिया, मैं नहीं जानता कि मुझे क्या कहना चाहिए, लेकिन इस जनरेशन के सभी लोगों को ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए. इस किताब में आशा जी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को बहुत अच्छे से एक्सप्लेन किया है.
सलमान खान के बारे में जानें ये 10 बड़ी बातें...
आपको बता दें कि आजकल सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग
बिजी हैं. सलमान-कटरीना के फैन ये जानकर बहुत खुश होंगे
कि 'टाइगर जिंदा है' इस साल रिलीज होने वाली है लेकिन दर्शक दोनों को एक
बार फिर साथ देखने का इंतजार कर नहीं पा रहे हैं और फिल्म रिलीज से
पहले ही आप इन दोनों स्टार्स को एकसाथ देख सकेंगे.