scorecardresearch
 

सलमान की आवाज में नोटबुक का नया गाना रिलीज, मिला ऐसा रिएक्शन

सलमान खान अब एक सिंगर के तौर पर भी खुद को स्थापित करने में लगे हुए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान द्वारा गाया गाना मैं तारे रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
नोटबुक फिल्म से सलमान खान का नया सॉन्ग
नोटबुक फिल्म से सलमान खान का नया सॉन्ग

Advertisement

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म नोटबुक इन दिनों चर्चा में है. फिल्म में नए कलाकार लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. नोटबुक के जरिए नूतन की पोती प्रनूतन बहल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनके अपोजिट जहीर इकबाल नजर आएंगे. फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं. नोटबुक को प्रड्यूस कर रहे सुपरस्टार सलमान खान ने भी इसमें गाने गाए हैं. हाल ही में गाने का टीजर रिलीज हुआ था. अब फिल्म का ये सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने का नाम है ''मैं तारे''. दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

लगभग 3 मिनट के इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने किसी फिल्म में गाना गाया हो. इससे पहले भी वे सुल्तान, बॉडीगार्ड और किक जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं. इस गाने की बात करें तो ये प्रनूतन और जहीर पर फिल्माया गया है. गाने का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है जबकी इसके बोल मनोज मुंतजिर ने लिखे हैं.

Advertisement

यहां सुनें गाना-

गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और सलमान खान के फैन्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि कुछ ही दिन पहले नोटबुक फिल्म के इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिले थे. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. नोटबुक की रिलीज डेट 29 मार्च, 2019 रखी गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान की बात करें तो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं. नोटबुक के अलावा, द कपिल शर्मा शो का भी निर्माण सलमान की कंपनी ही कर रही है. अब ये भी सुनने में आ रहा है कि सलमान खान खुद का टीवी चैनल भी शुरू करने जा रहे हैं. साथ ही बींईग ह्यूमन की तरह वे बींईग चिल्ड्रेन नाम की एक और संस्था खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement