सलमान खान की फिल्म भारत जल्द ही रिलीज की जाएगी. फिल्म में एक बार फिर से दर्शकों को सलमान और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का टाइटल भारत कैसे पड़ा इसे लेकर फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि फिल्म के लिए उन्हें ये टाइटल कैसे मिला.
अली ने PTI को दिए गए इंटरव्यू में बताया- ''मैं इसे ओड टू माई फादर नहीं कहना चाहता था. मैं सिर्फ ये नहीं देख रहा था कि उस शख्स ने अपने पिता से क्या प्रॉमिस की. बल्कि मैं ये भी देख रहा था कि फिल्म में अन्य पहलू क्या-क्या हैं. मैंने सलमान को बताया कि मैं फिल्म को केवल आपकी जर्नी समझ के नहीं बनाऊंगा बल्कि मैं इसे पूरे नेशन की जर्नी समझ के बनाऊंगा. पर मैं ये जानना चाहता था कि किरदार को क्या कह कर बुलाया गया.''
View this post on Instagram
मैंने इस पर काफी विचार किया. मैंने सोचा की राम नाम मायथोलॉजी के हिसाब से काफी अच्छा होगा. किरदार को अर्जुन कह कर भी बुलाया जा सकता है. या फिर करण नाम भी काफी अच्छा होता जो कि एक निस्वार्थ हीरो था. फिर फिल्म को क्या कहा जाए. फिर मुझे लगा कि इसे देश के अभिप्राय के रूप में देखा जाना चाहिए. सदियों से देश कैसा रहा है और एक शख्स ने अपने जीवन में कई जनरेशन को बनते बिगड़ते देखा है. देश के नाम पर उस शख्स का नाम होना चाहिए.
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो ये दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक होगी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म के गाने काफी हिट हो रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को दर्शकों द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, तबू और दिशा पाटनी भी अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.