scorecardresearch
 

'भारत के लिए सलमान खान को करनी पड़ी 10 गुना ज्यादा मेहनत'

भारत की तैयारी को लेकर सलमान खान ने कहा, अलग-अलग लुक्स में ढलने के लिए आपको कभी वजन कम करना पड़ता है तो कभी बढ़ाना भी पड़ता है. साथ ही ये सब आपको कुछ समय के भीतर ही करना पड़ता है. पहले ये सब आसान था, मगर अब मुश्किल लगता है.

Advertisement
X
भारत में सलमान खान के अलग अलग अंदाज.
भारत में सलमान खान के अलग अलग अंदाज.

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत जून 2019 की बड़ी रिलीज है. फिल्म को ईद के दिन रिलीज किया जाएगा. भारत के लिए सलमान खान ने खूब मेहनत की है. खुद सलमान खान ने भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात को कबूला है कि भारत के लिए उन्होंने पूरी डेडिकेशन के साथ काम किया. फिल्म के ट्रेलर आ गया है. इसे मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. मगर सलमान खान के लुक की तारीफ हो रही है. सलमान ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग पर बातें की हैं.

सलमान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया- ''मैं इस वक्त दबंग के तीसरे पार्ट की शूटिंग कर रहा हूं. इसके अलावा भारत रिलीज होने वाली है. इसमें मेरे किरदार की लाइफ के अलग-अलग फेज दिखाए गए हैं. 9 से 27, 27 से 35, 35 से 45 और 45 से 70  वर्ष की आयु तक की जर्नी दिखाई जाएगी.''

Advertisement

View this post on Instagram

Life slow-motion mein jaane wali hai #SlowMotionTeaser @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान ने कहा, "सुल्तान में भी मैंने मेहनत की थी. मगर इस फिल्म में मैंने जितना काम किया है वो बाकी फिल्मों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है. क्योंकि अलग-अलग लुक्स में ढलने के लिए आपको कभी वजन कम करना पड़ता है तो कभी बढ़ाना भी पड़ता है. साथ ही ये सब आपको कुछ समय के भीतर ही करना पड़ता है.  पहले ये सब आसान था, मगर अब मुश्किल लगता है."

View this post on Instagram

Meri Mitti. Mera Desh!🙏🏼#BharatKoSalaam @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्मों के चयन को लेकर सलमान ने कहा, ''ये हमेशा सिर्फ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. जब ऑडिएंस थियेटर से बाहर निकलती है तो उसे इस बात का ख्याल आए कि उन्हें फिल्म में मेरे कैरेक्टर जैसे बॉयफ्रेंड, बेटे या पति की जरूरत है. किसी भी एक्टर को फिल्म बनाते समय ऑडिएंस की विचारधाराओं के बारे में सोचना चाहिए.''

Advertisement

भारत की बात करें तो फिल्म 5 मई, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement