सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि कानूनी पचड़े में फंस गई है. एक वकील ने गुरुवार को बिहार के कोर्ट में मूवी के टाइटल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा का आरोप है कि मूवी का टाइटल लवरात्रि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है. सब-डिविजनल जूडिशियल मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार इस शिकायत पर 12 सितंबर को फैसला सुनाएंगे. बता दें, मूवी को नवरात्रि के दौरान 5 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है.
ओझा का कहना है कि ''ये मूवी मां दुर्गा के का अपमान करती है. 5 अक्टूबर को इसे रिलीज किया जा रहा है. जो कि नवरात्रि फेस्टिवल के आसपास की डेट है. ऐसे में हिंदुओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं.''
View this post on Instagram
Advertisement
हिंदू संगठन ने किया था विरोध
इससे पहले जब लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी विरोध के सुर उठे थे. जनवरी में आगरा में संगठन 'हिन्दू ही आगे' ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध किया था. मूवी के पोस्टर भी जलाए थे. जानकारी के अनुसार, 'हिन्दू ही आगे' विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का नया संगठन है. इसकी आगरा यूनिट के प्रमुख गोविंग पाराशर ने सलमान को पीटने और फिल्म के सेट में आग लगाने वाले को 2 लाख रुपए कe इनाम देने की घोषणा की थी.
मालूम हो कि लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी फिल्म है. इस मूवी से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.