scorecardresearch
 

क्यों इंडस्ट्री में सलमान खान को कहते हैं 'भाई', दिलचस्प है कहानी

क्या आपने कभी सोचा है कि इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग सलमान खान को भाई कहकर क्यों पुकारते हैं.?

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान को इंडस्ट्री में कई नामों से पुकारा जाता है. इनमें जो नाम सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है 'भाई'. सलमान को उनके फैन्स से लेकर इंडस्ट्री के उनके कई कलीग्स भी भाई कहकर ही पुकारते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह नाम कहां से आया? और इसकी शुरुआत कहां से हुई. सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था.

जीरो टीजर में सलमान-शाहरुख संग कटरीना को देखा आपने?

सलमान ने बताया कि भाई सुनने में बड़ा निगेटिव सा लगता है जैसे कोई दबंग शख्स हो. रेस 3 स्टार ने बताया कि सोहेल खान उन्हें भाई कहकर पुकारते थे. इससे हुआ ये कि सोहेल के सारे दोस्त भी सलमान को भाई कहकर पुकारने लगे. कुछ वक्त बाद बाकी लोग भी सलमान को भाई कहने लगे. सलमान खान ने कहा कि सलमान खान से सल्लू फिर सल्ले फिर सलमान भाई और फिर भाई, यह काफी लंबा सफर रहा है.

Advertisement

Zero टीजर: शाहरुख खान को गोद में उठाकर नाचे सलमान, बोले- ईद मुबारक

सलमान 15 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म रेस-3 में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान बॉबी देओल की वापसी कराने जा रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल और सलमान खान साथ में शर्टलेस अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं और इसमें डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर और बॉबी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement