सलमान खान इन दिनों पॉपुलर गेम शो '10 का दम' होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान एक कंटेस्टेंट ने सलमान को बताया कि उनके पति शिल्पा शेट्टी के बड़े फैन हैं. इस बात का पता चलते ही सलमान ने कंटेस्टेंट की चाहत शिल्पा को फोन लगाकर पूरी कर दी.
सलमान ने शिल्पा शेट्टी को फोन लगा दिया और उनकी बात कराई. फोन पर ही कंटेस्टेंट ने शिल्पा की फिटनेस के राज पूछे. इसपर शिल्पा ने कंटेस्टेंट को एक्सरसाइज और डाइट टिप्स भी शेयर किए. बता दें कि सलमान खान अक्सर शो में आने वाले कंटेस्टेंट को सरप्राइज देते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'रेस 3' के बाद अब सलमान खान कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे. इनमें पहली अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही 'भारत' है, जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. इसके अलावा वो अपने ही होम प्रोडक्शन की फिल्म दबंग 3 में भी नजर आएंगे.
नौ साल बाद आए सलमान के '10 का दम' ने किया निराश, नहीं बढ़ेगा आगे
बता दें सलमान खान 'दस का दम' 9 साल बाद फिर से शुरू हुआ था. निर्माताओं को इससे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन सब पर पानी फिर गया. दर्शकों को इस रियलिटी शो की वापसी रास नहीं आई. दस का दम की टीआरपी निराशाजनक है. इसने निर्माताओं को और खुद सलमान को हताश कर दिया. टीआरपी को देखते हुए निर्माताओं ने शो को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये तय शेड्यूल के अनुसार ही खत्म होगा. ऐसी भी खबरें है कि अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति इसे रिप्लेस कर सकता है.