सलमान खान पूरी तरह ही दबंग बने घूम रहे हैं. तभी तो कहां क्या बोलना है, इस बात का उन्हें अंदाजा ही नहीं है. जुबान ऐसी बेलगाम कि एआर रहमान के नए एल्बम 'रौनक' के लॉन्च पर रहमान को ही औसत कह डाला.
ऑस्कर विजेता कंपोजर एआर रहमान ने गुरुवार को अपने नए एल्बम का लॉन्च का आयोजन किया. एल्बम लॉन्च सलमान खान के हाथों होना था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. इस एल्बम के बोल कपिल सिब्बल ने ही लिखे हैं.
एल्बम को लॉन्च करने के बाद सलमान ने कहा, 'आप सभी को तो मालूम है रहमान बड़े एवरेज हैं. हमारे बीच सामान्य है तो सिर्फ 'जय हो'.' एल्बम में रहमान ने जिन गायकों के साथ काम किया उनका नाम लेने के बाद, सलमान ने रहमान से पूछा, 'हमारे साथ काम कब करोगे?'
फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई, जिसने उन्हें ऑस्कर भी दिलाया. इस फिल्म के बाद 'जय हो' रहमान का ट्रेडमार्क बन गया. उन्होंने उन्होंने दुनिया के कई हिस्से में जय हो नाम से पफॉर्मेंस दी. फिल्म में गाना जय हो आखिर में दिखाया जाता है.
आपको बता दें कि सलमान की फिल्म 'जय हो' 24 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म का टाइटल विवादों में भी रहा. कहा जाता है कि रहमान की लीगल टीम ने फिल्म के निर्माता सोहेल खान को इसके टाइटल को लेकर नोटिस भी भेजा था.
अब रहमान के साथ इस बर्ताव के बाद कई लोगों का यही कहना है कि सलमान ने इसी गुस्से को रहमान के एल्बम लॉन्च में जाहिर किया. अब सवाल ये उठता है कि इस लॉन्च के लिए सलमान को बुलाया किसने- सिब्बल या रहमान?