scorecardresearch
 

यूलिया को इस निक नेम से पुकारते हैं सलमान खान

सलमान खान की नई 'गर्लफ्रेंड' हैं रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर. कई बार दोनों को साथ में देखा जा चुका है. पिछले दिनों सलमान की बर्थडे पार्टी में भी यूलिया नजर आई थीं.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर और सलमान खान
यूलिया वंतूर और सलमान खान

Advertisement

बेबी, शोना और क्यूटी पाई जैसे नामों से अक्सर अपने प्यार को पुकारते आपने लोगों को सुना होगा. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया को लेकर अंदाज जरा हटकर है. जी हां, अपनी रोमानियाई गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को सलमान एक निक-नेम से बुलाते हैं.

लाखों लड़कियों के दिलों को तोड़कर सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर यूलिया वंतूर को चुना. फिलहाल दोनों अपने रिलेशन को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं. शादियों और पार्टियों से लेकर इवेंट्स और बर्थडे पार्टी तक दोनों साथ ही नजर आते हैं. जाहिर है इनकी डेटिंग फुल स्पीड पर चल रही है.

यूलिया को इस निक नेम से पुकारते हैं सलमान
एक सूत्र के अनुसार सलमान अपनी लेडी लव को प्यार से 'यू' कहकर बुलाते हैं . यह यूलिया के नाम की ही शॉर्ट फॉर्म है. सूत्रों ने यह भी बताया कि रोमानियाई ब्यूटी यूलिया फिलहाल सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में ही रहती हैं और मीडिया से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही घूमती हैं.

Advertisement

सलमान के घर रिक्शे से जाती हैं यूलिया
सलमान के अपार्टमेंट तक जाने के लिए वो रिक्शा लेती हैं, ताकि वो उन कैमरों से बची रहें जो हमेशा सलमान को फॉलो करते हैं. इसी वजह से सलमान के बॉडीगार्ड्स को यूलिया से दूर रखा गया है.

यूलिया के साथ करेंगे शो होस्ट
इन लवबर्ड्स से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसको लेकर सलमान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान और यूलिया जल्दी ही एक साथ एक रियलिटी शो 'द फार्म' होस्ट करेंगे जिसकी बॉडकास्टिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement