बिग बॉस में बीते वीकेंड का वार में स्ट्रीट डांसर 3D की टीम फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची थी. वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और रेमो डिसूजा के आने से सलमान खान के शो पर काफी धमाल मचा. बिग बॉस के सेट पर आए वरुण धवन शो के दो कंटेस्टेंट्स को पहले से जानते हैं. यहां बात हो रही है असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की.
मालूम हो वरुण धवन, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को पहले से जानते हैं. वे दोनों के साथ फिल्म में काम कर चुके हैं. बिग बॉस में वरुण धवन ने कहा कि सिद्धार्थ और असीम उनके अच्छे दोस्त हैं. स्टेज पर दोनों की तारीफ करते हुए वरुण ने कहा असीम और सिद्धार्थ काफी जेंटल हैं. लेकिन सलमान खान वरुण की बात से सहमत नहीं दिखे और दबंग खान ने असीम-सिद्धार्थ को मेंटल बताया.
Bigg Boss 13 में फिर एंट्री करेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी, ये होगा ट्विस्ट
वरुण धवन ने की सिद्धार्थ-असीम की तारीफ
सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए वरुण धवन ने कहा- मैं असीम-सिद्धार्थ का दोस्त हूं. मैंने सलमान भाई को कहा था कि जितने भी लोगों के साथ मैंने काम किया है सिद्धार्थ उनमें काफी जेंटल और केयरिंग है. फिल्म के दौरान जब हम भीड़ में जाते थे तो सिद्धार्थ काफी प्रोटेक्टिव रहते थे. वे मुझे और आलिया को घेर लेते थे. वरुण धवन ने सिद्धार्थ को अच्छा कॉमेडियन भी बताया.
Me TV par gharwalon se milte hi @TheRaghav_Juyal hue khafi excited! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/eMvgn6EPZV
— COLORS (@ColorsTV) January 26, 2020
क्या बायस्ड है Bigg Boss 13? सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करने के आरोपों पर बोलीं शेफाली जरीवाला
सलमान ने क्यों सिद्धार्थ-असीम को कहा मेंटल?
बाद में स्टेज पर सलमान खान संग बातचीत में जब वरुण सिद्धार्थ-असीम को जेंटल-स्वीट बता रहे थे तो सलमान ने दोनों कंटेस्टेंट्स को मेंटल बता दिया. सलमान ने कहा- ये दोनों शो में मेंटल ज्यादा लग रहे हैं. फिर वरुण ने कहा कि वे दोनों रियल लाइफ में ऐसे नहीं हैं. बता दें, बिग बॉस में असीम-सिद्धार्थ के लड़ाई-झगड़े सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. दोनों को लड़ाई के दौरान हदें पार करने पर सलमान खान और बिग बॉस से डांट पड़ चुकी है.