scorecardresearch
 

तो क्या पहली ही फिल्म में सलमान खान संग नजर आएंगी यूलिया वंतूर?

यूलिया वंतूर जल्द ही फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. खबरें हैं कि सुपरस्टार सलमान खान यूलिया की इस फिल्म में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर (फोटोः ट्विटर)
यूलिया वंतूर (फोटोः ट्विटर)

Advertisement

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर बॉलीवुड फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' से डेब्यू करने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक इसी फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान भी एक कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं. सलमान और यूलिया का नाम काफी वक्त पहले से चर्चा में रहा है. कहा जाता रहा है कि सलमान और यूलिया दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "सलमान सिर्फ यूलिया के करीब नहीं है, वह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे डायरेक्टर प्रेम सोनी के भी चहेते हैं." बता दें कि सोनी ने सलमान फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खन्ना डायरेक्ट की थी. कुछ दिन पहले जब प्रेम बीमार पड़ गए थे तब सलमान ने उन्हें मदद ऑफर की थी.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर को खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, जिसके बाद यूलिया ने इसे रीट्वीट किया. पोस्टर में यूलिया साध्वी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथों में खड़ताल लिए हुए हैं और गले में फूलों की माला पहनी हुई है. इस फिल्म के लिए पीत वस्त्र धारण किए यूलिया बिलकुल देसी हो गई हैं.

पोस्टर के बैकग्राउंड को ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है. पीछे मंदिर और कुछ लोग नजर आ रहे हैं जो काफी एग्रेसिव दिख रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में गीता के सार को भी लिखा गया है जिसकी कुछ लाइन्स पढ़ने में आती हैं.

Advertisement
Advertisement