scorecardresearch
 

काला हिरण केस: 20 साल में इतनी बदली सलमान समेत सभी आरोपियों की जिंदगी

सलमान के अलावा फिल्म में उनके सहयोगी कलाकार सैफ अली खान, सोनाली बिंद्रे, तब्बू और नीलम पर भी इस मामले में आरोप लगा था.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान पर आज फैसला सुनाया जाएगा. इस बात का फैसला हो जाएगा कि सलमान जेल जाएंगे या नहीं. सलमान खान 19 साल पुराने इस मामले की सुनवाई के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. वे अपनी बहन अलविरा और अर्पिता के साथ वहां पहुंचे हैं.

19 साल पहले सितंबर 1998 में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म ''हम साथ साथ हैं'' की शूटिंग कर रहे थे. सलमान के ऊपर वहां संरक्षित काले हिरण का शिकार करने का आरोप है.

बहन अलविरा और अर्पिता के साथ जोधपुर पहुंचे सलमान, कल कोर्ट में पेशी

 सैफ अली खान, सोनाली बिंद्रे, तब्बू और नीलम पर इस मामले में आरोप लगा है. इसके अलावा वहां के एक स्थानीय नागरिक पर भी इस मामले में आरोप लगा है. आइये जानते हैं मामले के सभी आरोपी कहां हैं और इस समय क्या कर रहे हैं.

Advertisement

सलमान खान-  सलमान की अगर बात करें तो उनके जीवन में कुछ खास बदलाव नहीं आया है. सलमान आज भी सिंगल हैं. उनके जीवन में विवादों ने पीछा कभी नहीं छोड़ा. इसके अलावा उनके करियर ने फिल्म वान्टेड के साथ जो रफ्तार पकड़ी तो फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सलमान की पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है सुपरहिट साबित हुई थी. आजकल वो फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

सैफ अली खान- हम साथ-साथ हैं के बाद सैफ ने तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इस समय सैफ अली खान फिल्म बाजार की शूटिंग में व्यस्त हैं और एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं. इसके अलावा वो पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ चुके हैं.

गैंगस्टर की धमकी सलमान के ठेंगे पर, जोधपुर पहुंचे दबंग खान

तब्बू- तब्बू आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कलात्मक हीरोइनों में गिनी जाती हैं. हम साथ साथ हैं फिल्म के दौरान तब्बू इंडस्ट्री में नया चेहरा थीं. आज उन्होंने खुद को एक परिपक्व हीरोइन के रूप में स्थापित कर दिया है. जल्द ही वो मनोज बाजपेई के साथ फिल्म मिसिंग में काम करती हुई नजर आएंगी.

सोनाली बिंद्रे-  हम साथ साथ हैं के बाद सोनाली ने सिर्फ 4-5 साल ही फिल्मों में काम किया. फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने शाहरुख की फिल्म कल हो ना हो में आखिरी दफा अभिनय किया था. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में जज की भूमिका निभाई है.

Advertisement

नीलम कोठारी- फिल्म में नीलम भी एक अहम किरदार में थीं. वो भी फिल्म के बाकी स्टारकास्ट के साथ इसमें शामिल हैं. बता दें कि इस फिल्म के बाद नीलम ने सिर्फ दो-तीन फिल्मों में ही काम किया. जिसके बाद वो अपने परिवारिक जीवन में मशगूल हो गईं. नीलम ने एक यूके बेस्ड शख्स से पहली शादी की. ये शादी बहुत दिनों तक नहीं चली. पहले पति से तलाक के बाद उन्होंने फिल्म एक्टर समीर सोनी से शादी की.

Advertisement
Advertisement