सलमान खान की फिल्म जुड़वा के रीमेक में लीड हीरो की भूमिका करने वाले वरुण धवन का ट्विटर पर अलग अंदाज नजर आया. गुरुवार को वो अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' में अपने किरदार के एक लुक की एक फोटो शेयर की.
वो फोटो में खाना सर्व करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो मुस्कराते हुए दिख रहे हैं. वरुण ने कैप्शन में लिखा ''DAN अपनी सर्विस पर, ''अक्टूबर'' की रिलीज में 8 दिन बचे. ''
DAN at your service 8 days for #october pic.twitter.com/YBRPrQe1Ai
— Varun DAN Dhawan (@Varun_dvn) April 5, 2018
बता दें कि वरुण धवन सलमान को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले सलमान की फिल्म जुड़वा के रीमेक में भी काम किया था. वरुण सलमान की काफी रिस्पेक्ट भी करते हैं.
आशिकी 3 में वरुण धवन और आलिया की एंट्री!
सलमान खान को कोर्ट ने माना दोषी
बता दें कि गुरुवार को जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान को दोषी करार दे दिया. यह मामला फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान का था. सलमान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और दुष्यंत कुमार भी आरोपी थे. हालांकि कोर्ट ने सलमान के लावा बाकी आरोपियों को बरी करार दे दिया.