सलमान खान ने अपना बर्थडे पनवेल के फार्महाउस में मनाया है. सलमान 51 साल
के हो गए हैं. फार्महाउस को खूबसूरत लाइट से सजाया गया था. इस
मौके पर उनके खास दोस्त भी मौजूद रहे और सलमान ने केक भी काटा.
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. सलमान इस मौके पर ब्लैक शर्ट और ट्राउजर में थे. खान परिवार की करीबी बिना काक ने सलमान के साथ फोटो क्लिक करते हुए इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- '#happybirthday my darling # blessings today n always # stay blessed.'
सलमान ने कहा- बताने वाला था कि देश में नहीं हूं
अपने फार्म हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए सलमान ने बर्थडे सेलिब्रेशन से ठीक पहले कहा- 'क्लोज फैमिली फ्रेंड्स आने वाले हैं. इस बार तो मैं घोषणा करने वाला था कि मैं तो देश में ही नहीं हूं. 100-200 लोग आने वाले हैं.'
सलमान खान ने कहा कि उनका ऐप 27 दिसंबर को 11 बजे सुबह लॉन्च हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फैन्स से इतना लिया है कि उनको देना बनता है. उन्हें 51 फीसदी ऑफ मिलेगा. फिर 27 दिन तक 12 फीसदी. ज्वेलरी पर भी 25 फीसदी ऑफ मिलेगा.
गिफ्ट अब तक नहीं मिला
सलमान खान ने कहा कि उन्हें गिफ्ट अभी नहीं मिला है, लेकिन मिलने का इंतजार है. उन्होंने कहा कि बस अगला साल इस साल से बेहतर हो यही सोचता हूं. सलमान ने कहा- फैन्स को बस यही कहना चाहूंगा कि खुश रहो, परेशानी से दूर रहो.
उम्मीद की जा रही है कि सलमान के बर्थडे की पार्टी पूरे दिन चल सकती है. शाहरुख खान और अजय देवगन सहित अन्य स्टार्स के मेहमान बनने की खबरें आ रही हैं.