scorecardresearch
 

जानें, कहां सलमान ने मनाई परिवार संग दिवाली

दिवाली पर बॉलीवुड स्टार्स जहां बी-टाउन की दिवाली पार्टी में नजर आए वहीं सलमना खान ने दिवाली के लिए अलग ही डेस्टिनेशन चुना.

Advertisement
X
सलमान खान अपने परिवार के साथ
सलमान खान अपने परिवार के साथ

Advertisement

दिवाली पर जहां ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स बी-टाउन की दिवाली पार्टी में नजर आए, वहीं सलमान खान ने ये दिन अपने परिवार के साथ गोवा में बिताया.

सलमान को अपने पिता सलीम खान , बहन अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री और सोहेल खान के साथ गोवा में दिवाली सेलिब्रेट करते देखा गया. गोवा की तस्वीरें आयुष और अर्पिता ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

परिवार के सभी सदस्य काफी खुश नजर आए और जाहिर है उन्होंने यह हॉलीडे खूब एन्जॉय भी किया होगा. सलमान भी खुद को तस्वीर पोस्ट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने ट्विटर पर अपने फन टाइम की तस्वीर पोस्ट की.

 

Family Time

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

 

Happy Times with my @arpitakhansharma ❤️

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

Advertisement

 

 

सिर्फ सलमान ही दिवाली मुंबई से बाहर नहीं मना रहे हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं.

वर्क फ्रंट पर सलमान अभी कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' और 'बिग बॉस 10' की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement