मशहूर बॉलीवुड और टीवी अभिनेता राम कपूर जल्द शुरू हो रहे शो कॉमेडी हाई स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल की लीड भूमिका में नजर आएंगे. इस शो के प्रोमो इन दिनों टीवी पर देखे जा सकते हैं.
प्रोमो में सलमान खान अपने अंदाज में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. खबरों की मानें तो इस कॉमेडी शो का ग्रैंड प्रीमियर भी सलमान ने शूट किया है. यही नहीं स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वो सलमान खान इस नॉन फिक्शन शो के एक एपिसोड का चार करोड़ रुपये ले रहे हैं.
On the set of comedy high school with the legend himself pic.twitter.com/tK9h35QAx9
— Ram Kapoor (@RamKapoor) January 31, 2018
सलमान खान लगी इस बड़ी रकम को वसूलने के लिए मेकर्स इस शो का ग्रैंड लॉन्च करेंगे. बता दें इस शो में हर हफ्ते मशहूर सेलिब्रिटी नजर आएंगे. राम कपूर के अलावा इस शो में गोपाल दत्त, परितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे. बता दें कि राम कपूर पिछले लंबे समय से टीवी से दूर थे और अब जब वह फिर से वापसी को तैयार हैं तो उनके फैंस उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं.On the set of comedy high school on discovery JEET pic.twitter.com/6TQiK1VBG1
— Ram Kapoor (@RamKapoor) January 27, 2018
सोनाक्षी ने लिया सलमान का नाप, हिट हुआ दोनों का नया गाना
पिछले दिनों सोनाक्षी के साथ सलमान का एक गाना काफी चर्चा में रहा. दबंग 3 में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी गाने में नजर आएगी. 'नैन फिसल गए' नाम का ये सॉन्ग 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' फिल्म का है. इसमें सलमान खान कैमियो रोल कर रहे हैं.
बता दें सलमान इन दिनों टाइगर जिंदा है कि सफलता के बाद रेस 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी दिखाई देने जा रहे हैं.