सलमान खान जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बार ये वापसी सलमान खान सोनी टेलीविजन के अपकमिंग गेम शो ‘दस का दम’ को होस्ट करने के साथ करेंगे. हाल ही में दबंग खान ने इस शो का प्रोमो शूट किया है. वहीं खबरों की मानें तो इस शो के लिए सलमान मोटी फीस वसूल रहे हैं. डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को 26 एपिसोड के लिए 78 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस हिसाब से देखें तो सलमान एक एपिसोड के 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज करेंगे.
8 साल बाद सलमान की वापसी
बता दें इस शो से सलमान ने अपना टेलीविजन डेब्यू किया था. एक बार फिर 8 साल बाद इस शो का तीसरा सीजन होस्ट करने के लिए सलमान छोटे पर्दे पर दिखाई देंगे.
‘दस का दम’ एक गेम शो है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान नेशनल सर्वे पर आधारित सवाल पूछते हुए नजर आएंगे और कंटेस्टेंट्स को प्रतिशत में सवालों का जवाब देना होगा. सवाल का सबसे करीबी जवाब ही प्राइज मनी जीत सकेगा. शो में दस हजार से एक करोड़ तक की रैंकिंग होगी. सलमान का का गेम शो ‘दस का दम’ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के जैसा ही है. शो दस का दम में आम आदमी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे, वहीं फिल्म स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए या फिर किसी खास ओकेजन में शो का हिस्सा बनेंगे.