scorecardresearch
 

फैमिली संग सलमान की Christmas Party, भाइयों संग किया Dance

Salman Khan Christmas Celebration एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे परिवार के साथ Christmas सेलिब्रेट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में खान ब्रदर्स एकसाथ डांस फ्लोर पर झूम रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए
सलमान खान फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए

Advertisement

बॉलीवुड के दबंग खान यानी Salman Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त है. अली अब्बास जफर की इस मूवी में सलमान के साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी. 27 दिसंबर को एक्टर का जन्मदिन भी आने वाला है. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे परिवार के साथ Christmas सेलिब्रेट कर रहे हैं.

इस वीडियो में सलमान अपने दोनों भाई अरबाज और सोहेल के साथ डीजे पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. सोहेल पहले बैठे हुए नजर आते हैं जबकि अरबाज और सलमान डांस करते हैं. थोड़ी देर बाद सोहेल भी अरबाज और सलमान को ज्वॉइन करते हैं. फिर तीनों भाइयों की जोड़ी जमकर डांस करती है. वीडियो में खान ब्रदर्स की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. सोहेल डांस करते करते आयुष शर्मा को भी डीजे पर बुलाते हैं.

Advertisement

अंत में आयुष शर्मा और खान ब्रदर्स एकसाथ झूमते हैं. वायरल वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस कितना एन्जॉय किया होगा. अब इंतज़ार है 27 दिसंबर का जब सलमान अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ 53वां जन्मदिन मनाएंगे.

Nothing cuter than this #khan #khan #brother #salmankhan #sohail #hellobrother #christmas #dancing #cute #family #happyfamily

A post shared by Sonal Singh (@singhsonaljourno) on

@beingsalmankhan @sohailkhanofficial @arbaazkhanofficial #salmankhan#beingsalmankhan #salmankhanfans#salmankhansmile #salmankhanrules#bollywood #beinghuman#efsall💖#Türkiye🇹🇷#india#dabangg#bharat #biggboss#biggboss12 💃💃💃💖😍🤗

A post shared by Efsall55 (@salmankhanefsall) on

Merry Christmas 🎄 Latest pic of Salman Khan with his family & friends 😍💝 - - #SalmanKhan #BeingSalmanKhan #Salman #BeingHuman #Bollywood #Bharat #tigerzindahai #race3 #duskadum3 #duskadum #salmankhanfans #salmankhanturkey #salmankhanteamturkey #sultan #kick2 #dabangg3 #biggboss #biggboss12 #sohailkhan #iuliavantur #arpitakhansharma

A post shared by Salman Khan Team Turkey 💙 (@salmankhanteamturkey) on

#SalmanKhan and Iulia Vantur at Anu Dewan’s #Christmas⁠ ⁠Party .❤️😍

A post shared by "💙"SALMAN KHAN IS MY LIFE "💙" (@beingsalmankhan.forever) on

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपना 53वां जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस में मनाएंगे. दबंग खान के जन्मदिन का जश्न  1 दिन पहले यानि 26 दिसंबर से शुरू होकर बर्थडे वाले दिन खत्म होगा. पार्टी में उनके परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल होंगे. चर्चा ये भी है कि सलमान खान न्यू ईयर भी परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement