scorecardresearch
 

सलमान के करीबी इंदर कुमार पर मौत के बाद भी चलता रहेगा रेप केस, पत्नी ने कोर्ट में दी अर्जी

इंदर कुमार पर चल रहा रेप केस एक्टर की मौत के बाद भी जारी रहेगा. इंदर कुमार की पत्नी ने दी कोर्ट में अर्जी

Advertisement
X
इंदर कुमार
इंदर कुमार

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार पर चल रहे रेप केस की कल सुनवाई थी. मगर एक्टर की मौत के बाद जहां ये केस बंद होने वाला था, वहीं उनकी पत्नी पल्लवी ने इसे बंद न करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

बता दें कि इंदर कुमार का बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. काम और पैसे की तंगी के चलते इंदर काफी डिप्रेशन में थे. हालांकि इस डिप्रेशन के पीछे एक वजह उन पर चल रहा बलात्कार का मामला भी था. एक 25वर्षीय मॉडल ने साल 2014 में उन पर रेप का आरोप लगाया था.

मॉडल की मानें, तो इंदर कुमार ने बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने के लिए उनका शोषण किया. इन आरोपों से इंदर तो लगातार इनकार करते रहे थे. उन्होंने रेप के आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वह दोनों अपनी मर्जी से रिश्ते में थे।

Advertisement

सभी को हैरान करते हुए उनके इस बयान पर उनकी पत्नी पल्लवी भी उनके सपोर्ट में रहीं. यही वजह है कि अब जब एक्टर की मौत हो चुकी है, तब भी पल्लवी इस केस में अंतिम फैसला आने तक सुनवाई जारी रखवाना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पल्लवी का यहां तक कहना है कि उन्हें इस केस में जीत का पूरा भरोसा है. यदि ऐसा होता है, तो वह अपने पति पर झूठा आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ केस करेंगी.

इंदर कुमार ने 90 के दशक से अपना करियर शुरू किया था. वह अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ियों के खिलाड़ी तो सलमान खान के साथ वॉन्टेड में नजर आए थे. इसके अलावा छोेटे पर्दे पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर के रोल में भी नजर आ चुके हैं. इंदर ने 20 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है.

 

Advertisement
Advertisement