scorecardresearch
 

गिरफ्तारी के डर से सलमान की हीरोइन सना खान फरार

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' फेम और बॉलवुड अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म 'मेंटल' की लीड हीरोइन सना खान पुलिस से भागती फिर रही हैं.

Advertisement
X
Sana Khan
Sana Khan

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' फेम और बॉलवुड अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म 'मेंटल' की लीड हीरोइन सना खान पुलिस से भागती फिर रही हैं. दरअसल, सना पर अपने चचेरे भाई नावेद खान की शादी के लिए एक 15 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगा है.

Advertisement

इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने नावेद और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. सना अभी तक फरार हैं और इस वजह से 'मेंटल' की शूटिंग भी बीच में ही रुक गई है.

दरअसल, 30 अप्रैल को नवी मुंबई के दुरभे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. खबर के मुताबिक पिछले साल नावेद फेसबुक के जरिए लड़की के संपर्क में आया. नावेद को लड़की से प्यार हो गया और उसने उसे शादी के लिए प्रपोज भी कर डाला. लेकिन लड़की ने मना कर दिया.

लड़की के परिवार के मुताबिक 30 अप्रैल को सना अपने चचेरे भाई नावेद और उसके दोस्तों क्षितिज, विस्मित और एक अन्य के साथ सनपदा गए और उन्होंने लड़की का अपहरण करने के मकसद से उसे अपनी कार में जबरन बैठाने की कोशिश की. हालांकि लड़की किसी तरह बच गई. इसके बाद लड़की की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और नावेद तथा उसके दोस्तों को गि‍रफ्तार कर लिया, लेकिन सना पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही.

Advertisement

पुलिस ने सना के ओशीवारा स्थित घर में भी दबिश दी, लेकिन वो वहां नहीं थी. यही नहीं वो सलमान खान की फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग बीच में ही छोड़कर अंडरग्राउंड हो गई हैं.

गौरतलब है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 6 में सना शो के होस्‍ट सलमान की पसंदीदा प्रतियोगी थीं. उन्‍हें काफी लोगों ने सराहा था और अब वे समलान की फिल्‍म 'मेंटल' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वह सलमान के साथ तीन वि‍ज्ञापन भी कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्‍होंने अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के साथ भी वि‍ज्ञापन में काम किया है. सना 'अमूल माचो' को विवादित विज्ञापन 'ये तो बड़ा टोइंग है...' में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement