scorecardresearch
 

सरोज खान को नहीं मिल रहा काम, अब सलमान ने दिया ऑफर

फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी समय से काम नहीं दे रही हैं. अब सलमान खान ने उन्हें काम देने का वादा किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी समय से काम नहीं दे रही हैं. उन्होंने 90 के दशक में माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और सुष्मिता सेन जैसी फिल्मी सितारों को डांस स्टेप्स सिखाए हैं. लेकिन अभी की बात करे तो सरोज खान को काम मिलना भी मुश्किल हो गया है. मिड डे की रिपोर्टस के अनुसार उनकी मदद के लिए अब सलमान खान आगे आए हैं. सलमान ने यह सुनिश्चित किया है कि वह सरोज खान को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम देंगे.

सरोज खान ने इंटरव्यू में बताया- ''जब मैं सलमान खान से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा आप आजकल क्या रही हैं? तो मैंने उन्हें ईमानदारी से बताया कि मेरे पास इन दिनों कोई काम नहीं है. इसलिए मैं यंग एक्ट्रेसेस को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं. मेरी बात सुनने के बाद सलमान बोले- अब आप मेरे साथ काम करेंगी.'' सरोज ने बताया, मैं जानती हूं कि सलमान जो कहते हैं वह करते हैं. इसलिए वह अपना वादा पूरा करेंगे.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो सरोज खान, सलमान की दबंग 3 में काम कर सकती हैं. बता दें कि सलमान खान और सरोज खान ने कई बार साथ काम किया है. बीवी हो तो ऐसी, बीवी नंबर 1, अंदाज अपना अपना सहित अन्य फिल्मों में दोनों साथ में काम कर चुके हैं.

View this post on Instagram

Launching @beingstrongindia for all your fitness needs! Let’s #BeStrong together! Video Credits: @haiderkhanhaider

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

♥️#HappyWomensDay

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

गौरतलब है कि पिछले साल रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में सरोज खान, कटरीना कैफ के गाने को कॉरियोग्राफ करने वाली थीं. लेकिन कटरीना ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. पिंकविला से सरोज खान ने कहा था "मुझे पहले ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कटरीना के गाने की कॉरियोग्राफी करनी थी. लेकिन कटरीना बिना रिहर्सल के डांस करने को तैयार नहीं हो रही थी. इसलिए मुझे रिप्लेस कर दिया गया." इसके बाद प्रभुदेवा ने कटरीना कैफ के गाने की कोरियोग्राफी की थी.

Advertisement
Advertisement