scorecardresearch
 

बॉलीवुड में सलमान खान ने किए 31 साल पूरे, शेयर की बचपन की तस्वीर

ट्वीटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में सलमान ने कैप्शन दिया कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और उन सभी लोगों का मेरी 31 साल की यात्रा में शामिल होने का शुक्रिया. उन फैन्स और खैरियत चाहने वालों का भी शुक्रिया जो मेरे साथ इस अद्भुत यात्रा में शामिल रहे हैं. 

Advertisement
X
सलमान खान सोर्स इंस्टाग्राम
सलमान खान सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर चुके हैं. सलमान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद अगले साल 'मैंने प्यार किया' रिलीज़ हुई थी और सलमान को इंडस्ट्री में काफी पहचान मिली थी. सलमान ने इंडस्ट्री में अपने 31 साल पूरे होने पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की है. ट्वीटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में सलमान ने कैप्शन दिया कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और उन सभी लोगों का मेरी 31 साल की यात्रा में शामिल होने का शुक्रिया. उन फैन्स और खैरियत चाहने वालों का भी शुक्रिया जो मेरे साथ इस अद्भुत यात्रा में शामिल रहे हैं.  

गौरतलब है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद एक प्रोजेक्ट में साथ नज़र आने वाले थे लेकिन अब ये प्रोजेक्ट बंद हो गया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह को 125 दिन देने का वादा किया था. साथ ही सलमान इंशाअल्लाह को ईद के मौके पर ही रिलीज करना चाहते थे लेकिन सलमान की ईद पर फिल्म रिलीज करने की बात से भंसाली ने इनकार कर दिया है, क्योंकि भंसाली के मुताबिक फिल्म को पूरा होने में करीब 8 महीने का समय लग जाएगा. इसलिए ईद के मौके पर फिल्म रिलीज नहीं होना संभव नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

A bigg thank u to the Indian film industry n to every 1 who has been a part of this 31 year journey specially all my fans and well wishers who have made this amazing journey possible . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली की ये बात सलमान को पसंद नहीं आई. हालांकि सलमान ने भंसाली से ये भी साफ किया है उनका फिल्म छोड़ने का कारण ईद के मौके पर फिल्म रिलीज ना होना नहीं है. बल्कि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी डेट दे चुके हैं, इसलिए उनके लिए 175 दिन से ज्यादा दिन इंशाअल्लाह को देना संभव नहीं हो पाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली अपने एक्टर्स और उनके सुझाव की इज्जत और प्यार करते हैं. लेकिन अगर सुझावों के चलते फिल्म की कहानी को ही बदल दे तो वो उन्हें पसंद नहीं है. इन्हीं सब वजहों से भंसाली ने इंशाअल्लाह ना बनाने का फैसला लिया है. हालांकि दोनों अभी भी दोस्त हैं.

सलमान खान इससे पहले फिल्म भारत में नज़र आए थे. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया और अतुल अग्रिहोत्री ने प्रोड्यूस किया था. सलमान इसके अलावा अतुल अग्निहोत्री के साथ एक और फिल्म में काम करने जा रहे हैं. वे इस फिल्म की डिटेल्स दबंग 3 की शूटिंग खत्म करने के बाद शेयर करेंगे.

Advertisement
Advertisement