ईद के मौके पर रिलीज 'बजरंगी भाईजान' की सफलता से उत्साहित एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी सलमान खान और कबीर खान ने एक बार फिर से साथ काम करने की योजना बनाई है. सलमान खान ने कहा है कि 'बजरंगी भाईजान' ने लोगों के दिलों को छुआ है और वह कबीर के साथ ऐसी ही एक और खूबसूरत फिल्म करने वाले हैं.
गौरतलब है कि सलमान और कबीर की जोड़ी इससे पहले 2012 में भी 'एक था टाइगर' के जरिए पर्दे और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. ऐसे में अगला प्रोजेक्ट दोनों की एक साथ तीसरी फिल्म होगी. 'बजरंगी भाईजान' दो दिनों में सिर्फ भारतीय बाजार में 60 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर चुकी है.
ईद के मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, 'बजरंगी भाईजान एक स्पेशल फिल्म है. इसने लोगों के दिलों को छुआ है. इस फिल्म का प्लॉट इमोशनल है और हम जल्द ही ऐसी एक और फिल्म की योजना बना रहे हैं. मैंने और कबीर ने इस बारे में शुरुआती बातचीत की है.'
'आलोचकों ने भी फिल्म को सराहा'
'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, 'लोग फिल्म के इमोशनल कंटेंट को पसंद कर रहे हैं. मुझे टेक्स्ट मैसेज आ रहे हैं. लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. यहां तक कि आलोचकों और समीक्षकों को भी यह फिल्म पसंद आई है. कबीर के पास एक विजन है जो फिल्मों को एस्क्ट्रा स्पेशल बना देती है.'
...तो कैसी होगी तीसरी फिल्म?
कबीर खान के साथ तीसरी फिल्म के बारे में सलमान ने कहा, 'अगर बजरंगी भाईजान ने आपको रूलाया है, भावुक किया है तो हमें उम्मीद है कि हमारी तीसरी फिल्म भी ऐसा ही करेगी. इस फिल्म की कहानी भी इमोशनल लाइन पर होगी. कबीर और मैंने एक कहानी पर बातचीत की है.'
गौरतलब है कि कबीर खान ने एक बार कहा था कि 'एक था टाइगर' के दौरान सलमान खान के साथ काम करने का उनका अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा था, इसलिए उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' प्लान किया. इस बाबत पूछे जाने पर सलमान ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मुझे लगता है बजरंगी के दौरान भी उनका अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लिहाजा हमें एक तीसरी फिल्म करने की जरूरत है.'