बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को पोस्ट करने को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह शर्मिन सहगल के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. तस्वीर फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने "आखों की गुस्ताखियां माफ हों" के शूटिंग सेट पर खींची गई है. कहा ये जा रहा है कि तस्वीर में पीछे खड़ी लड़की ऐश्वर्या राय है जिसे सलमान ने क्रॉप कर दिया है.
सलमान के ट्वीट पर ढेरों कमेंट्स आए हैं. यूजर्स इस चीज पर बात कर रहे हैं कि पीछे खड़ी लड़की ऐश्वर्या राय ही हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "जिस तरह से उसने तस्वीर को क्रॉप किया है वह काफी फनी है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "पीछे तो देखो. पीछे देखो. आपका प्यार है." एक यूजर ने लिखा- क्या वो ऐश्वर्या है? सबसे खूबसूरत महिला. एक यूजर ने तो सीधे ही लिख दिया-अरे तस्वीर को क्रॉप क्यों कर दिया.
The way he cropped the pic, lol♥️
— BHARAT | INSHALLAH (@salmanian43) May 18, 2019
Why you cropped it Salman
— Heena siddiqui (@heena12315) May 18, 2019
Why you cropped it Salman
— Heena siddiqui (@heena12315) May 18, 2019
बता दें कि सलमान खान ने अपने ट्वीट में संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन को अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "तो अब वक्त है छोटी शर्मिन को मलाल से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करते हुए देखने का. ईश्वर तुम्हारा यह सफर प्यारा और लकी बनाए." शर्मिन की फिल्म मलाल का ट्रेलर शनिवार को ही रिलीज किया गया था.
क्या है फिल्म की कहानी?
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और निर्देशक संजय लीला भंसाली की भजीती शर्मिन सहगल फिल्म मलाल से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में मलाल एक पढ़ी लिखी लड़की और एक अनपढ़ लड़के की कहानी है. दोनों को प्यार हो जाता है और बाद में दोनों को इस बात का अहसास होता है कि उनसे शायद गलती हो गई है.