Salman Khan ने भांजे आहिल संग काटा Birthday Cake, वीडियो
Salman Khan Birthday दबंग खान का आज 53वां जन्मदिन है. वे पनवेल फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर का केक कटिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का आज 53वां जन्मदिन है. वे पनवेल फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार रात से एक्टर का बर्थडे बैश शुरू हो चुका है. खबर है कि पनवेल में सलमान खान की ये पार्टी 28 दिसंबर की सुबह तक चलेगी. सलमान की पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए हैं.
एक्टर का केक कटिंग वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने लाडले भांजे आहिल के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में सलमान ने आहिल को गोद में लिया हुआ है. वे आहिल के साथ मिलकर केक काट रहे हैं. उनके साथ अर्पिता खान, यूलिया वंतूर और शेरा खड़े हैं.
सलमान खान का बर्थडे केक भी काफी स्पेशल है. 4 स्टोरी केक में सलमान खान की तस्वीरें लगी हैं. दूसरी तरफ फैंस के बीच भी अपने चहेते एक्टर के जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह है. वे सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर केक काटकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इंटरनेट पर सलमान के कई डांसिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हें सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी मूवी भारत है. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. मूवी में सलमान संग कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और तब्बू नजर आएंगे. इसके अलावा सलमान बिग बॉस-12 होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले है.