सलमान खान बेहतरीन एक्टर होने के अलावा एक मस्तमौला इंसान हैं. उनका जब मन करता है वो साइकिल लेकर मुंबई की सड़कों पर निकल जाते हैं. एक बार फिर वह सड़कों पर साइकिलिंग करते नजर आए. मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश का सलमान खान की शूटिंग शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ा. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकिल चलाकर दबंग 3 की शूटिंग लोकेशन पर जा रहे हैं.
वीडियो में सलमान बारिश में भीगते हुए साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो ड्राइवर ने चलते ऑटो में सलमान खान के साथ सेल्फी ली. इसके बाद वह सिग्नल पर रुकते हैं जहां पर उनका एक फैन आ जाता है और वह सलमान के साथ सेल्फी लेता है. सलमान ने ब्लैक हुडी के साथ जींस शॉर्ट्स पहन रखे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''बारिश में मुंबई सिटी. दबंग 3 के शूट के लिए लोकेशन की ओर.''
Mumbai city in d rains . . Off to the location to shoot for #dabangg3 pic.twitter.com/sVY9Sa3Zdq
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 6, 2019
To all my teachers who have taught me in school and to my guru at home. . Sorry I couldn’t b the best student ha ha ha. . . Have a long healthy life. Happy teacher’s day pic.twitter.com/FDVr2uM3cN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 5, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. यह उनकी हिट फ्रेंचाइजी दबंग की तीसरा पार्ट है. इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के किरदार चुलबुल पांडे का युवा वर्जन भी नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाकर अपना वजन भी कम किया है.
इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 20 दिसंबर, 2020 तय की गई है. हाल ही में खबर आई थी कि इस रिलीज डेट को स्थगित करने को लेकर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.