scorecardresearch
 

अगले साल शुरू होगी दबंग-3 की शूटिंग, सनी लियोनी कर सकती हैं आइटम नबंर

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. सुपरहिट दंबग सीरीज की तीसरी फिल्म अगले साल तक शुरू होगी. इस बार की दबंग में सनी लियोनी के आइटम डांस का तड़का भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान और सनी लियोनी
सलमान खान और सनी लियोनी

Advertisement

चुलबुल पांडे यानि सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. सुपरहिट दंबग सीरीज की तीसरी फिल्म अगले साल के मिड में शुरू होगी. इसकी पुष्टि अरबाज खान ने की है. वह दबंग-3 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. साथ ही अरबाज ने दबंग-3 में सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग करने पर भी जानकारी दी.

अपनी आगामी फिल्म तेरा इंतजार के प्रमोशन के दौरान अरबाज ने दबंग-3 के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा, मैंने फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है. इसकी शूटिंग 2018 के मिड में शुरू हो सकती है. वैसे इस फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. पिछली दबंग की 2 सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा मेन लीड में थीं. चर्चा है कि तीसरे पार्ट में एमी जैकसन को कास्ट किया जा सकता है. वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का गेस्ट अपीयरेंस संभव है.

Advertisement

सलमान-कटरीना की फोटो वायरल, फैंस ने दी शादी की सलाह

पहली दंबग में मलाइका अरोड़ा ने मुन्नी बनकर अपने आइटम सॉन्ग का तड़का लगाया था. जब अरबाज से पूछा गया कि क्या वह दबंग- 3 में सनी लियोनी से मुन्नी बदनाम की तरह आइटम नबंर कराएंगे. इस पर उन्होंने कहा, हां क्यों नहीं. लेकिन हम सनी को मुन्नी क्यों बनाएंगे. उन्हें अलग तरीके से पेश किया जाएगा. लेकिन इस सबके लिए हमें चीजों को फाइनल करना होगा.

अरबाज फिल्म तेरा इंतजार में सनी लियोनी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. बिग बॉस में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के सवाल पर अरबाज ने कहा कि इसका फैसला प्रोड्यूसर करेंगे. अगर हमें अवसर मिलेगा तो हम जरूर बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे.

सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!

फिलहाल, सलमान खान रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं. उसके बाद वो अपनी एक्शन फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन में बिजी रहेंगे. इन दिनों सलमान खान कलर्स के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. खैर बजरंगी भाईजान के चुलबुल पांडे वाले अंदाज को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement