scorecardresearch
 

सलमान ने लंदन में फैन्स के लिए गाया गाना, देखें VIDEO

सलमान खान फिलहाल दबंग टूर के सिलसिले में लंदन में हैं. बर्मिंघम में उन्होंने स्टेज पर अपने फैंस के लिए गाना भी गाया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान फिलहाल दबंग टूर के सिलसिले में लंदन में हैं. बर्मिंघम में उन्होंने स्टेज पर अपने फैंस के लिए गाना भी गाया.

एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान 'हीरो' मूवी का गाना 'मैं हूं हीरो तेरा' गाते दिख रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कुछ सेकंड्स का ही है. फैन्स को उनके पूरे वीडियो का इंतजार है.

'हीरो' फिल्म में सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी थे. फिल्म में सलमान का गेस्ट अपियरेंस भी था. यह गाना सलमान ने खुद गाया है.

अक्टूबर में इस तारीख से शुरू होगा bigg boss 11, सलमान ने ऐसे बताया

सलमान अक्सर अपनी फिल्मों के गाने गाते सुनाई देते हैं और उनका यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद भी आता है.

सलमान गाना भले ही गाते हैं, लेकिन वो कहते हैं कि वो प्रोफेशनल सिंगर कभी नहीं बन सकते. उन्होंने कहा था- मैं फन के लिए गाता हूं. अगर आप मुझे अभी गाने के लिए कहेंगे तो मैं नहीं गा पाऊंगा. जब मैं स्टूडियो में होता हूं तो वो (कंपोजर्स) मेरे सामने हर एक लाइन गाते हैं. उसके बाद में उन्हें सुनकर गाता हूं. मैं खुद नहीं गा पाता हूं. किसी को मेरे सामने गा कर दिखाना पड़ेगा.

Advertisement

जब सलमान खान ने किए इस सूमो पहलवान के साथ दो-दो हाथ

सलमान के साथ इस कॉन्सर्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. सलमान ने इसी हफ्ते अबू धाबी में टाइगर जिंदा है की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ है. फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

आपको बता दें कि लंदन में सलमान अकेले नहीं हैं. उनका साथ देने के लिए उनके भांजे अहिल शर्मा भी वहां पहुंचे हुए हैं.

सलमान वहां अहिल के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट कर रहे हैं.

Ahil and me time ❤

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Advertisement
Advertisement