scorecardresearch
 

सलमान की परफॉर्मेंस के साथ शुरू होगा बिग बॉस 12, देखें वीडियो

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत सलमान खान की डांस परफॉर्मेंस के साथ होगी. सलमान की परफॉर्मेंस का वीडियो कलर्स और बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

Advertisement
X
बिग बॉस हाउस में सलमान खान
बिग बॉस हाउस में सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 की लॉन्चिंग में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. मेकर्स ने शो के टीजर वीडियो जारी करना शुरू कर दिए हैं. शो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस हाउस के भीतर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान शो में फ्रेंच कट लुक में नजर आएंगे. वीडियो में वह अपने ही गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

सलमान की इस डांस परफॉर्मेंस के ही बहाने दर्शकों को घर के भीतर का साफ नजारा भी देखने को मिल गया. इससे पहले कुछ ट्विटर हैंडल्स द्वारा घर के भीतर की तस्वीरें अपलोड की गई थीं. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सलमान ने अपने अंदाज में कहा, "मेरे जीवन का सबसे लंबा रिलेशनशिप बिग बॉस के साथ है."

Advertisement

लॉन्चिंग इवेंट में सलमान के साथ कलर्स के CEO अभिषेक मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस शो से उनका ज्यादा वक्त का नहीं है. लेकिन उनके लिए इस शो की अहमियत अलग है. उन्होंने कहा, हमेशा की तरह इस बार भी शो लोगों का मनोरंजन करेगा. बिग बॉस के इस सीजन में बॉलीवुड और छोटे परदे की व‍िच‍ित्र जोडि़यां नजर आएंगी. छह जो‍डियां यानी 12 कंटेस्टेंट होंगे. पहली व‍िच‍ित्र जोड़ी होगी भारती सिंह और लिंबाचिया.

Advertisement
Advertisement