बिग बॉस सीजन 12 की लॉन्चिंग में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. मेकर्स ने शो के टीजर वीडियो जारी करना शुरू कर दिए हैं. शो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस हाउस के भीतर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान शो में फ्रेंच कट लुक में नजर आएंगे. वीडियो में वह अपने ही गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
सलमान की इस डांस परफॉर्मेंस के ही बहाने दर्शकों को घर के भीतर का साफ नजारा भी देखने को मिल गया. इससे पहले कुछ ट्विटर हैंडल्स द्वारा घर के भीतर की तस्वीरें अपलोड की गई थीं. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सलमान ने अपने अंदाज में कहा, "मेरे जीवन का सबसे लंबा रिलेशनशिप बिग बॉस के साथ है."
Swagat nahi karoge @BeingSalmanKhan ka? Catch the craziness and excitement unfold, tomorrow on @BiggBoss at 9PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/VaWzkb4BGm
— COLORS (@ColorsTV) September 15, 2018
लॉन्चिंग इवेंट में सलमान के साथ कलर्स के CEO अभिषेक मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस शो से उनका ज्यादा वक्त का नहीं है. लेकिन उनके लिए इस शो की अहमियत अलग है. उन्होंने कहा, हमेशा की तरह इस बार भी शो लोगों का मनोरंजन करेगा. बिग बॉस के इस सीजन में बॉलीवुड और छोटे परदे की विचित्र जोडि़यां नजर आएंगी. छह जोडियां यानी 12 कंटेस्टेंट होंगे. पहली विचित्र जोड़ी होगी भारती सिंह और लिंबाचिया.