scorecardresearch
 

सलमान खान को डांस सिखा रहे हैं प्रभुदेवा, इस हिट सॉन्ग पर थिरके दोनों सितारे

सलमान खान पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे जिम से लेकर अपनी फैमिली वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक्टर प्रभुदेवा के साथ भी एक वी़डियो शेयर किया है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान और प्रभुदेवा
सलमान खान और प्रभुदेवा

Advertisement

सलमान खान पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे जिम से लेकर अपनी फैमिली वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक्टर प्रभुदेवा के साथ भी एक वी़डियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों सितारे डांस करते देखे जा सकते हैं. सलमान ने इस वीडियो में प्रभुदेवा के सुपरहिट गाने उर्वशी पर डांस किया.

इस वीडियो में कन्नड़ एक्टर सुदीप और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी थिरकते नजर आए. सलमान ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - डांस मास्टर के साथ डांस क्लास. साल 2009 में फिल्म वॉन्टेड से सलमान के करियर की कायापलट हो गई थी और इस फिल्म को प्रभुदेवा ने ही डायरेक्ट किया था.

अब लंबे समय बाद प्रभुदेवा और सलमान दबंग 3 में साथ काम कर रहे है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म को इस साल दिसंबर में रिलीज करने की योजना है. फिल्म में कन्नड़ स्टार सुदीप ने मेन विलेन का रोल निभाया है. गौरतलब है कि सलमान की फिल्म दबंग को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था वहीं दबंग 2 को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Dance class from the master himself . . Prabhu Deva @kichchasudeepa @wardakhannadiadwala

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान इस फिल्म के लिए फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. वे स्वीमिंग, जिम के अलावा घोड़ों के साथ रेस भी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल से पहले काफी पतला होना है. फिल्म में सलमान के दो लुक्स होंगे. इनमें एक लुक में वे चुलबुल पांडे के किरदार में दिखेंगे वहीं कई सीन्स में फ्लैशबैक में चुलबुल पांडे की जवानी का किरदार भी दिखाई देगा. इसी किरदार के लिए सलमान जमकर अपनी फिटनेस पर  मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement