scorecardresearch
 

सलमान बोले, जिसमें दिखती है एक्टिंग की संभावना उसी को करता हूं लॉन्च

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते सितारे हैं जो न्यू कमर्स को लॉन्च करते हैं. इन दिनों वह नोटबुक फिल्म के प्रमोशन में बिजी है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते सितारे हैं जो न्यू कमर्स को लॉन्च करते हैं. इन दिनों वह नोटबुक फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. यह 29 मार्च को रिलीज होने वाली है. सलमान 'नोटबुक' के जरिए नूतन की पोती प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को लॉन्च करने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे  पूछा गया कि वह सिर्फ अपने दोस्तों के बच्चों को ही लॉन्च करते हैं तो वह इस सवाल पर बचाव करते हुए नजर आएं.

सलमान ने कहा कि वह सभी को लॉन्च नहीं करते हैं. सलमान खान ने कहा- ''मेरे फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त है. लेकिन मैं सभी के बच्चों को लॉन्च नहीं करता हूं. अगर मुझे किसी के अंदर संभावना दिखती है तब मैं उन्हें फिल्म देता हूं.''

सलमान ने बताया कि इंडस्ट्री में अपना स्पेस बनाने के लिए आयुष शर्मा और सूरज पंचोली और जहीर इकबाल ने कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा सलमान ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि जिन्हें वह लॉन्च कर रहे हैं वह सिर्फ उन पर ही निर्भर रहें, बल्कि वह चाहते हैं कि वे इंडस्ट्री में अपनी जगह की तलाश खुद करें.

Advertisement

View this post on Instagram

Launching @beingstrongindia for all your fitness needs! Let’s #BeStrong together! Video Credits: @haiderkhanhaider

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Judd jao pyaar ke #Safar mein! The 5th song of #Notebook, out now! (Link in bio) @pranutan @iamzahero @nitinrkakkar @skfilmsofficial @cine1studios @muradkhetani @ashwinvarde @vishalmishraofficial #MohitChauhan @mekaushalkishore @tseries.official #BhushanKumar

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Dekho aur pyaar me kho jao, #MainTaare 4th song of #Notebook out now (Link in bio) @pranutan @iamzahero @nitinrkakkar @skfilmsofficial @cine1studios @muradkhetani @ashwinvarde @vishalmishraofficial @manojmuntashir @haiderkhanhaider @tseries.official #bhushankumar

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बताते चलें कि सलमान खान की आगामी फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है. अब 24 अप्रैल को इसका ट्रेलर लॉन्च होगा.

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. बता दें सलमान इस फिल्म के बाद दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. भारत में जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में दिखेंगे. 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है.

Advertisement
Advertisement