सुपरस्टार सलमान खान की चाहत है कि वह कश्मीर के लोगों के लिए 'बजरंगी भाईजान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखें.
अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, सलमान खान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की 45 दिनों की शूटिंग कश्मीर में की है और वहां की खूबसूरती ने उनका दिल जीत लिया है इसलिए उनकी यह दिली ख्वाहिश है कि वह वहां के लोकल लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखें .
सलमान ने आखिरी दिनों में कश्मीर के सोनमर्ग में भी शूटिंग की जहां का तापमान काफी कम था और हर तरफ
बर्फ ही बर्फ थी. फिल्म का क्लाइमेक्स भी कश्मीर में ही शूट किया गया है. फिल्म के दौरान सलमान का खास लगाव कश्मीर के लोगों
से हो गया था और सलमान ने वहां के एक गरीब परिवार को गोद भी लिया था जिसका एक सदस्य 'बजरंगी भाईजान' की फिल्म के क्रू
का हिस्सा भी बना. अब कश्मीर के लोगों अौर उनके फैन्स को इस स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजार रहेगा.
ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म में मुख्य किरदार करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और छोटी बच्ची हर्षाली भी हैं.