सलमान खान अपने परिवार के बहुत करीब हैं और सबसे बहुत प्यार करते हैं. वो कभी भी अपनी फैमिली से अलग नहीं रहे हैं और न रहना चाहते हैं.
हाल ही में जब किसी ने सलमान को सलाह दी कि उन्हें एक बड़ा घर ले लेना चाहिए जहां उनका ऑफिस स्पेस भी मिल जाए तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. वो अपने घर से कहीं भी शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं.
सलमान ने कभी अपने परिवार का साथ नहीं छोड़ा है. हर त्योहार भी सब साथ मिलकर मनाते हैं. उनको अपने परिवार से बेहद लगाव है.
इन दिनों सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है. सलमान फिर से एक बार प्रेम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है.