बॉलीवुड एक्टर सलमान खान दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. चैरिटी के कामों में सल्लू भाई हमेशा बढ़ चढ़ कर
हिस्सा लेते हैं. खबर है कि सल्लू भाई जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये दान देंगे. यह राशि बाढ़ से
बेघर हुए लोगों को नई शुरुआत में मदद करने के काम आएगी.
सलमान से जुड़े के करीबी सूत्र ने बताया कि सलमान बहुत चैरिटी के काम करते हैं. आपको बता दें कि सलमान बींइंग हृयूमन नाम का एनजीओ भी चलाते हैं. ऐसे में सलमान की ये दरियादिली कोई हैरानी की बात नहीं. पहले भी वह कई बार इस तरह की मदद से जुड़े रहे हैं.
हाल ही में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी भयंकर बाढ़ से तबाही झेलने वाले जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए राहत भेजी थी. सचिन ने अपने सांसद कोष से 25 लाख रुपये और राहत सामग्री भेजी.