अपने बेहतरीन लुक के लिए मशहूर सलमान खान जल्द आपको ट्रेडिनशल लुक में भी अपने जलवे दिखाते नजर आएंगे.
जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की. इस फिल्म में सल्लू कुर्ता, पाजामा और धोती पहने नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान वैसे ही दिखेंगे जैसे फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में 'प्रेम' के रोल में थे. राजश्री फिल्म की परंपरा को कायम रखते हुए इस फिल्म में आपको फैमली ड्रामा देखने को मिलेगा.
गौरतलब है कि पिछले 16 साल से सलमान और सूरज की जोड़ी कमाल की रही है, 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी. आगे भी ये ही उम्मीद की जाती है कि इन दोनों की जोड़ी को दर्शक पसंद करेंगे.
'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म में सलमान डबल रोल करेंगे. फिल्म अगले साल 2015 दीवाली पर रिलीज हो सकती है.